टाइगर श्रॉफ ने बांधे पिता जैकी श्रॉफ की तारीफों के पुल, जानिए क्या कहा
1 फरवरी को दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जैकी के बेटे-अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी। टाइगर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह पिता जैकी के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'सबसे अच्छे इंसान और सबसे अच्छे पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।' अब टाइगर ने जैकी की तारीफों के पुल बांधे हैं।
टाइगर श्रॉफ ने जानिए क्या-क्या कहा
टाइगर इस वक्त जॉर्डन में अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग में व्यस्त हैं। बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, "काश मैं पिताजी के साथ यह खास दिन बिताने के लिए घर पर होता, लेकिन वह कभी नहीं चाहेंगे कि मैं किसी भी कारण अपना काम छोड़ दूं। काश मैं उनके आत्मविश्वास और स्वैग का एक कण भी हासिल कर पाता। उन्हें लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करने की जरूरत नहीं है।"
जैकी ने जीवन में टाइगर को क्या सीख दी?
टाइगर ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि जैकी ने उन्हें जीवन में मां का सम्मान करना सिखाया है। उन्होंने कहा, "एक खास बात जो मेरे पिता ने मुझे सिखाई है वह है अपनी मां से प्यार करना और उनका सम्मान करना। उनकी मां ही उसके लिए सब कुछ थी। मेरे लिए, मेरे माता-पिता दोनों ही मेरे लिए सब कुछ हैं। मैं एक को दूसरे के ऊपर नहीं चुन सकता। मैं दोनों से बहुत प्यार करता हूं।"
कब रिलीज होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'?
टाइगर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसमें टाइगर के साथ अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं।