
टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' का नया पोस्टर जारी, इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'गणपत' को लेकर सुर्खियों में हैं।
जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, यह फिल्म टाइगर के प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
अब सोमवार (18 सितंबर) को निर्माताओं ने 'गणपत' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें टाइगर का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
फिल्म में टाइगर के अलावा कृति सैनन और अमिताभ बच्चन भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।
गणपत
20 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
टाइगर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'गणपत' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'उसको कोई क्या रोकेगा...जब बप्पा का है उसपे हाथ, आ रहा है गणपथ...करने एक नई दुनिया की शुरूआत।'
'गणपत' 20 अक्टूबर को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है।
फिल्म का निर्माण दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वाशु भगनानी मिलकर कर रहे हैं।