Page Loader
टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' का नया पोस्टर जारी, जल्द रिलीज होगा टीजर 
टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' का नया पोस्टर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tigerjackieshroff)

टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' का नया पोस्टर जारी, जल्द रिलीज होगा टीजर 

Sep 27, 2023
10:33 am

क्या है खबर?

टाइगर श्रॉफ पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'गणपत' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। 'गणपत' में टाइगर की जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है। इससे पहले कृति और टाइगर की जोड़ी साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' में नजर आ चुकी है। अब निर्माताओं ने बुधवार (27 सितंबर) को 'गणपत' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें टाइगर और कृति की झलक देखने को मिल रही है।

गणपत

29 सितंबर को रिलीज होगा फिल्म का टीजर

फिल्म 'गणपत' की टीजर 29 सितंबर को जारी किया जाएगा। टाइगर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमसे मिलने के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार क्योंकि हम लेकर आ रहे हैं आपके लिए कुछ खास। 'गणपथ' का टीजर 29 सितंबर, 2023 को आ रहा है।' 'गणपत' 20 अक्टूबर को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर