टाइगर की नई दोस्त दीशा धानुका कौन हैं, जिनके साथ हो रहे उनके इश्क के चर्चे?
क्या है खबर?
अभिनेता टाइगर श्रॉफ जितना अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतनी ही सुर्खियों में उनकी निजी जिंदगी भी रहती है।
दिशा पाटनी के साथ उनका नाम अक्सर जुड़ता रहा है। हालांकि, पिछले काफी समय से खबरें थीं कि दोनों की राहें जुदा हो गई हैं और अब टाइगर की नई गर्लफ्रेंड का नाम भी बाहर आ गया हैं।
संयोग से उनकी जिंदगी में आई नई हसीना का नाम भी दीशा ही है।
आइए उनके बारे में जानें।
चर्चा
सबसे पहले जानिए कैसी है चर्चा
टाइगर-दिशा के ब्रेकअप की खबरें खूब छपी थीं। रिपोर्ट्स कहती हैं कि उनके ब्रेकअप की खबर सामने आने के 2 महीने पहले ही वे अपना रिश्ता खत्म कर चुके थे।
थ्ईटाइम्स के मुताबिक, टाइगर डेढ़ साल से एक लड़की को डेट कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनका नाम भी दिशा से मिलता-जुलता है। दोनों पिछले साल जुलाई से एक-दूसरे के साथ हैं।
दिशा से अलग होने के बाद टाइगर ने दीशा को डेट करना शुरू किया था।
परिचय्टगबअअ
कौन हैं दीशा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीशा एक प्रोडक्शन कंपनी में बड़े पद पर हैं। वह जस्ट म्यूजिक नाम की कंपनी में कंटेंट और क्रिएटिव विभाग की प्रमुख हैं। दीशा टैलेंट टीमों के साथ मिलकर काम करती हैं।
वह टाइगर को अक्सर स्क्रिप्ट के बारे में सुझाव देती हैं, जबकि टाइगर ने दीशा की फिटनेस की जिम्मेदारी संभाली है। वह उन्हें फिटनेस टिप्स देते हैं।
जब दिशा से इस पर बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
सहमति
टाइगर के परिवार ने दी रजामंदी
सूत्र ने न्यूज पोर्टल को यह जानकारी भी दी कि दीशा और टाइगर के रिश्ते के बारे में दोनों के घरवाले बहुत अच्छी तरह जानते हैं। टाइगर के परिवारवाले तो दीशा को बहुत पसंद करते हैं। वे उनके इस रिश्ते को मंजूरी दे चुके हैं।
हालांकि, जब टाइगर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "कुछ महीने पहले मेरा नाम किसी और से जुड़ा था, लेकिन नहीं मैं पिछले 2 साल से अकेला (सिंगल) हूं।"
जानकारी
टाइगर करते हैं दीशा को फॉलो
बता दें कि दीशा के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं और उन हजारों लोगों में से एक टाइगर भी हैं, जो उन्हें फॉलो करते हैं। टाइगर की मां आयशा श्रॉफ भी उनकी फॉलोअर हैं। हालांकि, दीशा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट किया हुआ है।
रिश्ता
दिशा को भी जिम में मिला नया प्यार
दिशा और टाइगर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अब उनके बीच महज दोस्ती का रिश्ता रह गया है। हालांकि, उनका रिश्ता टूटने की वजह सामने नहीं आई।
खैर, जो भी हो, अब जहां टाइगर के जीवन में फिर प्यार ने दस्तक दी है, वहीं दिशा को भी नया साथी मिल चुका है।
उनका नाम पिछले कुछ समय एलेक्जेंडर एलेक्स से जुड़ रहा है, जिनसे उनकी मुलाकात जिम में हुई थी।
दोनों अक्सर साथ घूमते-फिरते दिखते हैं।
जानकारी
टाइगर की आने वाली फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो टाइगर फिल्म 'गणपत' में दिखाई देंगे। इसमें उनकी जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है। इसके अलावा उनके खाते से फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी जुड़ी है, जिसमें वह पहली बार अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे।