Page Loader
टाइगर श्रॉफ ने टॉम क्रूज से की अक्षय कुमार की तुलना, बोले- मैं उनका प्रशंसक हूं
टाइगर श्रॉफ ने अक्षय की टॉम क्रूज से की तुलना (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

टाइगर श्रॉफ ने टॉम क्रूज से की अक्षय कुमार की तुलना, बोले- मैं उनका प्रशंसक हूं

Feb 26, 2024
04:36 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। यह फिल्म ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रमोशन के सिलसिले में इस समय अक्षय और टाइगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं, जहां दोनों सितारों ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान टाइगर ने अक्षय की खूब तारीफ की। टाइगर ने अक्षय की तुलना हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और निर्माता टॉम क्रूज से की।

बयान

टाइगर ने कही ये बात 

अमर उजाला के साथ बातचीत में टाइगर ने कहा, "मैं अक्षय सर के स्टंट का प्रशंसक हूं। मुझे फ्लाइट में बैठने से काफी डर लगता है, लेकिन अक्षय सर ने 'खिलाड़ी 420' में फ्लाइट के विंग्स पर खड़े होकर स्टंट करते नजर आए। उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिला है। हम लोगों के खुद के टॉम क्रूज भारत में बैठे हैं।" उन्होंने कहा, "मैं बचपन से एक्शन करते आया हूं। मैंने अक्षय सर की सारी फिल्में देखी हैं।"

बड़े मियां छोटे मियां

10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म 

'बड़े मियां छोटे मियां' की बात करें तो फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। इसका बजट तकरीबन 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद यह फिल्म अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज वाली है।