दिशा पाटनी से ब्रेकअप की अटकलों के बीच टाइगर श्रॉफ ने खुद को बताया सिंगल
क्या है खबर?
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को लेकर बॉलीवुड में चर्चाएं होती रहती हैं। हाल में खबरें आई थीं कि दिशा का टाइगर से ब्रेकअप हो गया है।
ये अलग बात है कि इन दोनों ही सितारों ने कभी खुलकर अपने रिलेशनशिप पर बातचीत नहीं की है।
अब फिल्ममेकर करण जौहर के मशहूर टॉक शो 'कॉफी विद करण 7' में टाइगर ने कहा है कि वह फिलहाल सिंगल हैं।
वह कृति सैनन के साथ शो के आगामी एपिसोड में दिखाई देंगे।
बयान
मैं सिंगल हूं, कम-से-कम मुझे तो यही लगता है- टाइगर
पिंकविला के मुताबिक, करण के टॉक शो में टाइगर ने सिंगल होने की बात कबूली है।
उन्होंने कहा, "मैं सिंगल हूं। कम-से-कम मुझे तो यही लगता है और फिलहाल मैं अपने रिलेशनशिप की तलाश में हूं।"
उनके इस बयान के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि यह बयान देकर टाइगर ने दिशा से ब्रेकअप होने की खबरों को हवा दी है।
आकर्षण
टाइगर ने श्रद्धा कपूर के प्रति आकर्षण होने की बात कही
टाइगर ने यह भी बताया कि वह अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को पसंद करते हैं। उनका कहना है कि वह श्रद्धा से हमेशा प्रभावित रहे हैं।
इसको लेकर उन्होंने बताया, "श्रद्धा के प्रति मेरा आकर्षण हमेशा से ही रहा है। मुझे लगता है कि वह महान हैं।"
बता दें कि इससे पहले टाइगर ने कहा था कि जब वे स्कूल में थे, तब अभिनेत्री श्रद्धा पर उनका बहुत बड़ा क्रश था।
सीक्रेट पोस्ट
हाल में दिशा ने शेयर किया था एक सीक्रेट पोस्ट
हाल में दिशा ने एक सीक्रेट पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने काफी भावनात्मक बातें लिखी थीं। उन्होंने गायक ब्रेंट मॉर्गन के गाने के बोल को शेयर करते हुए अपनी भावनाएं जाहिर की थीं।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, 'अगर किसी ने आपको कभी नहीं बताया, तो सब ठीक हो जाएगा। जब आप हर उस चीज पर विश्वास खो देते हैं, जिसे आप जानते थे, तो हार मत मानिए, खासकर जब जीवन बोझिल हो जाए।'
वर्कफ्रंट
दिशा और टाइगर की आने वाली फिल्में
टाइगर और दिशा को एक साथ फिल्म 'बागी 2' और 'बागी 3' में देखा गया है। दिशा हाल में फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आई हैं।
वह एकता कपूर की फिल्म 'के टीना' में भी मुख्य किरदार निभा रही हैं।
'बागी 4' टाइगर की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्में हिट रही हैं। उनका नाम 'वॉर 2' के साथ भी जुड़ा है। वह फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां 2' में नजर आएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐसी भी चर्चा है कि टाइगर की जिंदगी में अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा शर्मा की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि आकांक्षा के साथ अपनी नजदीकियां के चलते टाइगर ने दिशा से ब्रेकअप कर लिया।