खुद को 'गरीबों का ऋतिक रोशन' मानते हैं टाइगर श्रॉफ, जानिए क्यों
बीते दिनों टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' रिलीज़ हुई थी। फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। टाइगर इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जिसका टाइटल अभी तक फाइनल नहीं किया गया है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में टाइगर के साथ ऋतिक रोशन और वाणी कपूर भी हैं। हाल ही में एक साक्षात्कार में टाइगर ने अपनी नई फिल्म को लेकर बात की।
टाइगर ने की ऋतिक की प्रशंसा
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में टाइगर ने अपने सह-अभिनेता ऋतिक की काफी प्रशंसा की। लंबे समय से खबरें हैं कि फिल्म में एक डांस सीक्वेंस भी देखने को मिलने वाला है जिसमें टाइगर और ऋतिक एक साथ डांस करते दिखेंगे। जब इस बारे में टाइगर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं उनसे डरा हुआ हूं।" टाइगर ने कहा, "मेरी अगली फिल्म मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज है।"
खुद को मानता हूं गरीबों का ऋतिक रोशन- टाइगर
टाइगर ने कहा, "इसमें मैं अपने हीरो को फेस करने जा रहा हूं। मैं अपने आपको गरीबों का ऋतिक रोशन मानता हूं तो मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि मैं ऋतिक रोशन के साथ काम करूंगा।" टाइगर ने बताया, "अभी डांस-ऑफ शूट करना बाकी है। इस समय बहुत गर्मी है इसलिए फिलहाल के लिए हमने इसकी शूटिंग को आगे खिसका दिया है।" टाइगर ने कहा कि वो इसके लिए उत्साहित हैं और घबराय हुए भी हैं।
अभी वेब सीरीज़ नहीं करना चाहते टाइगर
टाइगर से जब ये पूछा गया कि क्या वह डिजिटल में अपने हाथ आजमाएंगे तो इसकेे जवाब में उन्होंने कहा, इस समय वह वेब के लिए तैयार नहीं है। टाइगर ने कहा, "उन लोगों को मेरा सलाम है जो वेब के माध्यम से इतना अच्छा कर रहे हैं। डिजिटल के माध्यम से लोगों को बहुत अच्छा कंटेंट देखने को मिल रहा है और मैं डिजिटल की रिस्पेक्ट भी करता हूं। लेकिन इस समय मैं उसका हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं।"
6 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी टाइगर की 'बागी 3'
इस फिल्म के अलावा टाइगर, 'बागी 3' में भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। टाइगर की इस फिल्म को अमजद खान करेंगे। फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। 'बागी 3' 6 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी। इसके अलावा टाइगर को भारतीय फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया की बायोपिक भी ऑफर हुई है। टाइगर को स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। हालांकि, उन्होंने अभी इसे साइन नहीं किया है।