फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया पर बनेगी बायोपिक, टाइगर श्रॉफ को हुई ऑफर!
बॉलीवुड में बायोपिक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस साल जहां कई सारी बायोपिक फिल्में बन रही हैं वहीं कई फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं। इनमें से कई फिल्मेें राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित हैं तो कई सारी फिल्में खेल पर आधारित हैं। इसी कड़ी में एक और बायोपिक के बनने की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया की जिंदगी पर भी बायोपिक बनने जा रही है।
टाइगर को ऑफर की गई बाईचुंग भूटिया की बायोपिक
पिंकविला की खबर के अनुसार, अभिनेता टाइगर श्रॉफ को भारतीय फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया के लिए अप्रोच किया गया है। फिल्म को 'जिला गाजियाबाद' को डायरेक्ट कर चुके आनंद कुमार डायरेक्ट करने वाले हैं। टाइगर को मेल लीड का ऑफर दिया गया है। अब देखना यह होगा कि टाइगर फिल्म के लिए हामी भरते हैं या नहीं। फिलहाल टाइगर यशराज फिल्म्स की फिल्म कर रहे हैं इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन भी हैं। इसके अलावा उनके पास 'बागी 3' भी है।
टाइगर को पसंद आई स्क्रिप्ट
रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर एक बेहतरीन फुटबॉलर हैं। अगर वह फिल्मों में नहीं आते तो शायद अपना करियर स्पोर्ट्स में ही बनाते। ऐसे में जब आनंद को बायोपिक के लिए चेहरे की तलाश थी तो इसके लिए टाइगर उनकी फर्स्ट च्वॉइस बनें। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टाइगर को स्क्रिप्ट काफी ज्यादा पसंद आई है। लेकिन डेट्स और अपने शेड्यूल्स के हिसाब से चर्चा कर ही वह इस पर कुछ फैसला करेंगे।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
इसकी कहानी बाईचुंग के ईर्द-गिर्द होगी कि कैसे अपने सपने पूरे करने के लिए उन्होंने संघर्ष किया। उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ को भी दिखाया जाएगा। मेकर्स फिल्म में दिखाएंगे कि सक्सेस पाने के लिए उन्होंने किन कठिनाइयों का समना किया।
इन खिलाड़ियों पर भी बन चुकी हैं बायोपिक फिल्में
पूर्व ओलंपिक चैंपियन मिल्खा सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' खिलाड़ियों पर आधारित शुरुआती बॉयोपिक फिल्मों में से एक थी। इसके अलावा पूर्व रेसलिंग चैंपियन महावीर फोगाट और उनकी बेटियों की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'दंगल' बनी थी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' बन चुकी है। वहीं, महिला मुक्केबाज मैरीकॉम की जिंदगी पर भी फिल्म बन चुकी है।