
टाइगर श्रॉफ ने किया अगली फिल्म 'गणपत' का ऐलान, मोशन पोस्टर किया रिलीज
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण कई महीनों तक घर में आराम करने के बाद अब टाइगर श्रॉफ कई नए प्रोजेक्ट्स को साइन कर रहे हैं।
अब उन्होंने अगली फिल्म 'गणपत' का ऐलान किया है। टाइगर ने फिल्म का मोशन पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आधिकारिक तौर पर फिल्म का ऐलान किया है।
इसमें फिल्म के नाम 'गणपत' के नीचे 'पार्ट 1' लिखा हुआ भी दिख रहा है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फ्रेंचाइजी फिल्म है।
पोस्टर
जानिए कैसा है पोस्टर
इस मोशन पोस्टर में ऊंची-ऊंची इमारतों और मलबों में जलती आग के बीच टाइगर शर्टलेस खड़े नजर आ रहे हैं।
इस वीडियों में टाइगर की आवाज भी सुनाई दे रही है। जिसमें वह कह रहे हैं, "जब अपुन डरता है, तब अपुन बहुत मारता है।"
टाइगर ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह मेरे लिए खास है और खासतौर से आपके लिए दोस्तों! गणपत पेश कर रहा हूं। तैयार हो जाएं एक्शन, रोमांच और मनोरंजन के लिए।'
जानकारी
एक्शन पैक्ड होगी फिल्म
जिस तरह से इसका मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म में एक बार फिर से टाइगर अपने जबरदस्त एक्शन ने दर्शकों को हैरान करते दिखेंगे।
रिलीज
2022 में रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि टाइगर की इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर विकास बहल करने वाले हैं, जबकि वाशु भगनानी, विकास बहल, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2021 में शुरू की जाएगी। इसके बाद फिल्म 2022 तक रिलीज करने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि फिलहाल फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर किसी भी अदाकारा का नाम सामने नहीं आया है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए फिल्म का मोशन पोस्टर
This one is special for me, and especially for you guys! Presenting #Ganapath - get ready for more action, thrill and entertainment! #VikasBahl @vashubhagnani @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms pic.twitter.com/ujCcX5rPEt
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) November 5, 2020
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं टाइगर
टाइगर श्रॉफ इस समय लगता है फ्रेचाइजी फिल्मों पर खास ध्यान दे रहे हैं। कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म 'हीरोपंति 2' का ऐलान किया गया है। जिसमें उनके साथ तारा सुतारिया रोमांस करती हुई दिखेंगी।
इसके अलावा टाइगर 'बागी 4' में भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म की भी घोषणा हुई है। टाइगर की इस फिल्म को भी साजिद नाडियाडवाला ही प्रोड्यूस करने वाले हैं।
इसके बाद अभिनेता 'रैम्बो' में भी दिखाई देने वाले हैं।