Page Loader
टाइगर श्रॉफ की साख को बड़ा धक्का, मिली 70 प्रतिशत फीस घटाने की सलाह?
टाइगर श्रॉफ के ऊपर फ्लॉप फिल्मों के कारण मंडराया संकट?

टाइगर श्रॉफ की साख को बड़ा धक्का, मिली 70 प्रतिशत फीस घटाने की सलाह?

लेखन पलक
May 17, 2024
06:32 pm

क्या है खबर?

फिल्मों में अपना एक्शन अवतार दिखाने के लिए पहचाने जाने वाले टाइगर श्रॉफ की गिनती यूं तो शानदार अभिनेताओं में की जाती थी। हालांकि, अब लगातार फ्लॉप होती टाइगर की फिल्मों का असर उनकी ब्रांड वैल्यू पर पड़ा है। खबर आ रही है कि अभिनेता के पास इस समय एक भी फिल्म नहीं है। यहां तक की दावा किया जा रहा है कि टाइगर को उनकी फीस तक घटाने के लिए कहा गया है। चलिए जानते हैं पूरी खबर।

प्रोजेक्ट

इस समय टाइगर के पास कोई फिल्म नहीं

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'हीरोपंती 2', 'गणपत' और 'बड़े मियां छोटे मियां' की असफलता ने उनके करियर को बड़ी चोट दी है। टाइगर के पास फिलहाल कोई फिल्म नहीं है और उनके करियर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सूत्र बोले, "11 रिलीज में से, टाइगर कुल 6 फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें से 3 हाल ही में फ्लॉप हुई हैं। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद वह खाली हाथ रह गए हैं।''

स्थगित

'रैम्बो' की शूटिंग की गई स्थगित

इतना ही नहीं सूत्र ने यह भी दावा किया कि जियो ने टाइगर के ऊपर पैसे लगाने से साफ इनकार कर दिया है। सूत्र ने कहा, "टाइगर की बहुचर्चित फिल्म 'रैम्बो' की शूटिंग इस साल गर्मी में शुरू होने वाली थी, लेकिन बजट की समस्या के कारण इसे अब स्थगित कर दिया गया है। जियो स्टूडियो का मानना है कि लगातार फ्लॉप होती फिल्मों को देखते हुए टाइगर के साथ महंगी एक्शन फिल्म बनाना फायदे का सौदा बिल्कुल नहीं है।"

फीस

फीस घटाने की मिली सलाह

फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक के बाद, निर्माताओं ने टाइगर से उनकी फीस को कम करने के लिए भी कहा है। सूत्र की मानें तो एक प्रमुख निर्माता ने हाल ही में टाइगर को उनकी फीस 70 प्रतिशत से ज्यादा कम करने और किसी भी फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपये चार्ज करने की सलाह दी। इससे टाइगर को झटका लगा होगा, क्योंकि उन्होंने 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'गणपथ' के लिए 30-30 करोड़ रुपये लिए थे।

फिल्म

इन फिल्मों में दिखेंगे टाइगर

बता दें, टाइगर लंबे समय से हॉलीवुड फिल्म 'रैम्बो' के हिंदी रीमेक को लेकर चर्चा में थे। इस फिल्म के जाह्नवी कपूर का नाम टाइगर की हीरोइन के तौर पर तय हुआ था। 2025 में 'रैम्बो' को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बनाई गई थी। हालांकि, अब योजना विफल होती नजर आ रही है। इसके अलावा अभिनेता के खाते में 'बागी 4' है और उनके पास रोहित शेट्टी और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' भी है।