
'टाइगर 3' से पहले इन फिल्मों में भी दिखा सलमान खान का एक्शन अवतार, देखिए सूची
क्या है खबर?
सलमान खान ने दिवाली के मौके पर अपने प्रशंसकों को फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज के साथ खास तोहफा दिया है, जिसका इंतजार वे काफी समय से कर रहे थे।
फिल्म में सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक्शन अवतार में नजर आ रही है तो इमरान हाशमी भी खलनायक की भूमिका में जच रहे हैं।
आइए इस मौके पर सलमान की उन फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिसमें उन्होंने जबरदस्त एक्शन कर दर्शकों का दिल जीता था।
#1
'दबंग'
2010 में आई फिल्म 'दबंग' सलमान की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है, जिसके 3 भाग आ चुके हैं और अभी भी प्रशंसकों को चौथी किस्त आने का इंतजार है।
इस फिल्म में सलमान पुलिसवाले चुलबुल पांडे की भूमिका में दिखे थे, जिसका भ्रष्टाचार से निपटने का अपना अलग तरीका है।
इसमें सलमान की जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा के साथ बनी थी, वहीं उनका एक्शन अवतार भी देखने को मिला था।
फिल्म की तीनों किस्त अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं।
#2
'जय हो'
सोहेल खान की फिल्म 'जय हो' में सलमान के साथ डेजी शाह, तब्बू और सुनील शेट्टी दिखे थे। फिल्म 2014 में आई थी और तेलुगु फिल्म स्टालिन की रीमेक थी।
इसमें सलमान एक पूर्व भारतीय सैन्य अधिकारी के किरदार में दिखे थे, जो लोगों की मदद करने की अनूठी पहल शुरू करता है। इसी बीच उसका सामना एक शक्तिशाली राजनीतिक परिवार से होता है, जिसके बाद कहानी अलग मोड़ ले लेती है।
इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
#3
'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ'
2021 में आई फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में सलमान और आयुष शर्मा साथ में नजर आए थे। यह पहली बार था जब जीजा-साले की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर साथ काम किया।
फिल्म में सलमान एक पंजाबी पुलिसवाले के किरदार में दिखे थे, जो गुंडों को पकड़ने की कोशिश में जुटा हुआ था। आयुष ने गुंडे का की भूमिका निभाई थी और ऐसे में दोनों के बीच टकराव होता है।
इस फिल्म को ZEE5 पर देखा जा सकता है।
#4
'वांटेड'
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'वांटेड' 2009 में आई थी। फिल्म में सलमान की जोड़ी आयशा टाकिया के साथ बनी तो महेश मांजरेकर और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में थे।
फिल्म में सलमान ने शार्पशूटर का किरदार निभाया था, जिसकी भिड़ंत एक गैंगस्टर से होती है। ऐसे में दोनों के बीच भरपूर एक्शन देखने को मिलता है।
ZEE5 पर मौजूद यह फिल्म 2006 में आई तेलुगु फिल्म 'पोकिरी' की रीमेक थी, जिसे भी दर्शकों ने पसंद किया।
#5
'एक था टाइगर'
'एक था टाइगर' 2012 में आई थी, जो 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म थी। फिल्म में सलमान भारत के जासूस थे तो कैटरीना पाकिस्तान की, लेकिन दोनों को प्यार हो जाता है।
इसके बाद 2017 में फिल्म का दूसरा भाग 'टाइगर जिंदा है' आया, जिसमें भी सलमान अपने एक्शन से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे।
अब 'टाइगर 3' आई है, जिसे देखने से पहले इन फिल्मों को देखना चाहिए। दोनों ही फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इसकी शुरुआत 'एक था टाइगर' से हुई। इसके बाद फिल्म 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' आई। अब 'वॉर 2', 'टाइगर वर्सेज पठान' और आलिया भट्ट के साथ एक फिल्म आने वाली है।