Page Loader
'टाइगर 3': सलमान खान के प्रशंसकों ने सिनेमाघर के अंदर फोड़े पटाखे, मची अफरा-तफरी 
सलमान खान के प्रशंसकों ने सिनेमाघर में फोड़े पटाखे

'टाइगर 3': सलमान खान के प्रशंसकों ने सिनेमाघर के अंदर फोड़े पटाखे, मची अफरा-तफरी 

Nov 13, 2023
10:31 am

क्या है खबर?

सलमान खान की 'टाइगर 3' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म ने दिवाली (12 नवंबर) के खास मौके पर सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान के प्रशंसक सिनेमाघर के अंदर पटाखे फोड़ते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद दर्शकों के बीच जबरदस्त अफरा-तफरी मच गई।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो 

टाइगर 3

'टाइगर 3' ने पहले दिन कमाए 44.50 करोड़ रुपये

'टाइगर 3' में सलमान की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी है। फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। इसमें इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं, जिनकी अदाकारी वाकई काबिले-तारीफ है। फिल्म में शाहरुख खान ने मेहमान की भूमिका निभाई है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'टाइगर 3' ने रिलीज के पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 'टाइगर 3' को लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।