बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'टाइगर 3' ने वीकेंड पर फिर पकड़ी रफ्तार, जानिए अब तक का कारोबार
सलमान खान की 'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसे शुरुआत से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म की रिलीज को सिनेमाघरों में 15 दिन बीत गए हैं। जहां पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला तो वहीं वीकेंड पर 'टाइगर 3' की कमाई में उछाल आया है। अब फिल्म की कमाई के 15वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
'टाइगर 3' ने 15वें दिन कमाए 6 करोड़ रुपये से अधिक
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'टाइगर 3' ने अपनी रिलीज के 15वें दिन 6.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 271.09 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म जल्द 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी। दुनियाभर में 'टाइगर 3' की कमाई 500 करोड़ रुपये की ओर है। फिल्म ने अब तक 427 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
150 रुपये में मिल रही फिल्म की टिकट
फिलहाल 'टाइगर 3' की टिकट महज 150 रुपये में मिल रही है। हालांकि, यह ऑफर बस 27 नवंबर (सोमवार) से 30 नवंबर (गुरुवार) तक सीमित है। इस खबर की जानकारी खुद यशराज फिल्म्स की ओर से दी गई है। उन्होंने 'टाइगर 3' का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'सोमवार 27 से गुरुवार 30 नवंबर, 2023 तक हिंदी, तमिल और तेलुगु में 'टाइगर 3' महज 150 रुपये में देखें और जश्न मनाएं।' इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।