मुंबई: सलमान खान और उनके पिता को मिला धमकी भरा पत्र, FIR दर्ज
बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान और उनके पिता को रविवार सुबह एक धमकी भरा पत्र मिला है। इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सजगता दिखाते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल पत्र मिलने वाली जगह के आस-पास तलाशी अभियान में जुटी है। इस धमकी के बाद खान परिवार के माथे पर भी चिंता की लकीरें खिंच गई है।
कब और कहां मिला है धमकी भरा पत्र?
बांद्रा पुलिस ने बताया कि यह धमकी भरा पत्र सलमान के पिता सलीम खान को सुबह टहलने जाने के दौरान एक टेबल पर रखा मिला था। पत्र में लिखा था, 'सलमान खान का भी मूसेवाला जैसा कर दूंगा।' पुलिस ने बताया कि सलीम खान सुबह करीब 7 बजे टहलने के निकले थे। उस दौरान वह करीब 07:30 बजे बीच में आराम करने के लिए रुके थे। उसी समय उनके सुरक्षाकर्मी को टेबल पर धमकी भरा पत्र मिला था।
पत्र छोड़ने वाले को थी सलीम खान की दिनचर्या की जानकारी
सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को बताया कि उन्हें धमकी भरा पत्र उस टेबल पर मिला है, जहां अक्सर सलीम खान टहलने के दौरान कुछ देर के लिए बैठते हैं। ऐसे में आरोपी को सलीम खान की दिनचर्या की पूरी जानकारी होने की संभावना है। यही कारण रहा कि आरोपी ने उनके पहुंचने से पहले ही उस टेबल पर पत्र रख दिया। इधर, पुलिस आरोपी की पहचान के लिए बैंडस्टैंड इलाके में लगे सभी CCTV की फुटेज खंगाल रही है।
क्या है इस धमकी भरे पत्र के मायने?
बता दें कि 29 मई को पंजाब के मशहूर सिंगर-रैपर सिद्धू मूसेवाला की मानसा के जवाहरके गांव जाते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उन पर 30 राउंड गोलियां चलाई थीं। कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसमें तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम सामने आया है। ऐसे में सलमान को मिली धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
सलमान को 2018 में भी मिली थी धमकी
बता दें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2018 में भी सलमान खान को जोधपुर में ही जान से मारने की धमकी दी थी। उसकी इस धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दरअसल, सलमान जोधपुर में काले हिरण के शिकार मामले में आरोपी थे और बिश्नोई संप्रदाय काले हिरण को पूजता है। ऐसे में गैंगस्टर बिश्नोई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। बता दें कि वर्तमान में बिश्नोई से तिहाड़ में पूछताछ चल रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि सलमान ने हाल ही में अबु धाबी में आयोजित हुए आइफा-2022 अवार्ड को होस्ट किया था। उनके अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वह जल्द ही फिल्म टाइगर-3 में नजर आने वाले हैं।