ऋचा चड्ढा की मां अली को समझ बैठी थीं 2 बच्चों का पिता, सुनाया दिलचस्प किस्सा
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी फिल्म 'फुकरे 3' की सफलता का जश्न मना रही हैं। इस लोकप्रिय फिल्म फ्रैंचाइजी की पिछली 2 फिल्मों में अली फजल भी मुख्य भूमिका में थे। अली और ऋचा ने पिछले साल शादी रचाई थी। अब एक पॉडकास्ट में उन्होंने एक दिलचस्प वाकया सुनाया है। दरअसल, ऋचा और अली की डेटिंग की बात सुनकर उनकी मां ने अली का नाम गूगल किया था और फिर जो हुआ, वो आपको लोटपोट कर देगा।
अली को पाकिस्तानी समझ बैठी थीं ऋचा की मां
ऋचा ने बताया कि जब उन्होंने अपनी मां को अली के बारे में बताया तो उन्होंने घबराकर उन्हें फोन किया। उन्होंने ऋचा को आगाह किया कि अली शादीशुदा हैं और उनके 2 बच्चे भी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अली और उनका परिवार लाहौर में रहता है। उन्होंने कहा, "मेरी मां को ये सारी जानकारी गूगल से मिली थी। फिर मैंने उन्हें समझाया कि वह पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर हैं और मैं अली फजल की बात कर रही थी।"
नाम की वजह से भ्रमित हो जाते हैं लोग
दरअसल अली ने 'फुकरे' में जफर नाम के लड़के का किरदार निभाया था। ऐसे में कई लोग उनके और पाकिस्तानी कलाकार अली जफर के बीच भ्रमित हो जाते हैं। अली जफर 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'डियर जिंदगी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। ऋचा ने आगे बताया कि आखिरकार जब उनकी मां अली से पहली बार मिलीं तो उनसे मिलकर खुश हो गईं। अली के बारे में उन्होंने कहा, "बड़ा सुंदर लड़का है।"
पिछले साल हुई थी ऋचा और अली की शादी
ऋचा और अली की शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती थीं। सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए उन्होंने पिछले साल खुद शादी की घोषणा की थी। बीते साल अक्टूबर में दोनों ने लखनऊ में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी की रस्में पूरी की थीं। दोनों कानूनी रूप से 2020 में शादी कर चुके थे। ऋचा और अली की शादी की डॉक्युमेंट्री 'रिअलिटी' (RiAlity) जल्द ही रिलीज की जाएगी।
2017 से डेट कर रहे थे अली और ऋचा
अली और ऋचा की पहली मुलाकात 2017 की फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी। देखते ही देखते उनकी जोड़ी बॉलीवुड प्रेमियों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन गई। दोनों 2020 में ही शादी की रस्में पूरी करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी ने इस जश्न पर ब्रेक लगा दिया था। इसके बाद दोनों अपने निजी जीवन में कुछ मुश्किल दौर से भी गुजरे। दोनों ने सबकुछ सामान्य होने के बाद ही शादी रचाने का फैसला किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऋचा और अली 'द पुशिंग बटन' नाम का एक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' इस कंपनी की पहली फिल्म है। दोनों इसकी दूसरी फिल्म 'द अंडरबग' की भी घोषणा कर चुके हैं, जो कि एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।