टीवी पर कब होगा 'पुष्पा' के हिंदी वर्जन का प्रीमियर?
क्या है खबर?
फिल्म 'पुष्पा' बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। सिनेमाघरों के बाद अब अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म धमाल मचा रही है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
'पुष्पा' का खुमार दर्शकों पर अब तक चढ़ा हुआ है और निर्माता भी यह सफलता भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब टेलीविजन पर इस फिल्म के हिंदी वर्जन के प्रीमियर की तैयारी चल रही है।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
आगाज
20 या 27 मार्च को टीवी पर आएगी फिल्म
'पुष्पा' 17 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद फिल्म का डिजिटल प्रीमियर भी हो गया और फिर 14 जनवरी को फिल्म हिंदी में प्राइम वीडियो पर आई।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अब टेलीविजन पर हिंदी में फिल्म 'पुष्पा' का प्रीमियर होने जा रहा है, जो 20 या 27 मार्च को होगा।
यह गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी रिलीज होगी। एक साथ दोनों प्लेटफॉर्म पर इसके हिंदी वर्जन को रिलीज करने की तैयारी है।
बयान
बड़े स्तर पर होगा फिल्म का प्रीमियर
गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स के मालिक मनीष शाह ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि वह इसे अपने सबसे पॉपुलर यूट्यूब चैनल गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स पर रिलीज करेंगे।
जब मनीष से पूछा गया कि यह टीवी पर दर्शकों के बीच कब आएगी तो उन्होंने जवाब दिया, "यह फिल्म 20 या 27 मार्च को एक साथ दोनों प्लेटफॉर्म पर आएगी। फिल्म का बड़े स्तर पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर करने की तैयारी है।"
कलेक्शन
टेलीविजन चैनल ढिंचक टीवी पर आएगी 'पुष्पा'
फिल्म के हिंदी वर्जन का प्रीमियर मनीष के ही टेलीविजन चैनल ढिंचक टीवी पर किया जाएगा। निर्माता अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे। वे चाहते हैं कि दर्शकों के बीच इसकी चर्चा बनी रहे।
फिल्म भारत में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इसने रिलीज के पहले दिन ही वो कीर्तिमान स्थापित कर लिया, जो 2021 में कोई फिल्म नहीं कर पाई।
'पुष्पा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2021 का सबसे बड़ा ओपनिंग डे अपने नाम किया था।
फिल्म
'पुष्पा' के जरिए पहली बार दिखी अल्लू-रश्मिका की जोड़ी
'पुष्पा' में अल्लू एक भयानक दिखने वाले चंदन तस्कर पुष्पा राज के रूप में दिखे हैं। इसकी कहानी आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की डकैती पर आधारित है।
इस फिल्म के जरिए पहली बार अल्लू और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिली है। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है।
इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मलयालम स्टार फहाद फाजिल विलेन बने हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट 'पुष्पा: द रूल' की शूटिंग शुरू होने वाली है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अल्लू साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। खासकर युवाओं के बीच वह बेहद लोकप्रिय हैं, वहीं रश्मिका ने भले ही कम फिल्में की हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदत है। रश्मिका फिल्म 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं।