अभिनेत्री श्रद्दा कपूर को पार्टियों में जाना बिल्कुल नहीं है पसंद, जानिए कारण
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। साल 2020 में उनकी कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। हालांकि, श्रद्धा कंपीटीशन में यकीन नहीं रखती हैं। श्रद्धा का कहना है कि वह इंडस्ट्री में किसी के साथ भी प्रतिस्पर्धा की दौड़ में नहीं हैं। श्रद्धा चीजों को एक अलग नज़रिए से देखती हैं। श्रद्धा ने हालिया इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्हें पार्टियों में भी जाना पसंद नहीं है।
श्रद्धा ले पास फिल्म देखने का भी समय नहीं
एक इंटरनेटमेंट पोर्टल से बातचीत में श्रद्धा ने कहा कि इस समय सभी के लिए कई सारे अवसर हैं। यह सिर्फ कुछ ही अभिनेत्रियों के लिए नहीं बल्कि हर एक के लिए है। श्रद्धा ने बताया कि वह चीजों को अलग ढंग से देखती हैं। वह अपने काम और खुद पर इतना ज्यादा फोकस रहती हैं कि उन्हें किसी और चीज के लिए बिल्कुल भी समय नहीं हैं। यहां तक की उन्हें फिल्म देखने के लिए भी समय नहीं है।
पार्टियां अटेंड नहीं करतीं श्रद्धा
इस पर आगे बात करते हुए श्रद्धा ने बताया कि जब लोग उनसे पूछते हैं कि क्या वह पार्टियां अटेंड करती हैं? तो वह इसका जवाब ना में देती हैं। क्योंकि वह अपनी फिल्मों पर बहुत ज्यादा फोकस करती हैं। श्रद्धा ने यह भी बताया कि लोग इस पर उन्हें कहते हैं कि वह यहां से नहीं बल्कि बाहर से हैं, लेकिन वह इसे ही पसंद करती हैं क्योंकि इससे उन्हें फोकस करने में सहायता मिलती है।
फिल्में बहुत कुछ सिखाती है, लेकिन जिंदगी से कम- श्रद्धा
श्रद्धा ने इंटरव्यू में बताया कि उनका मानना है कि जिंदगी उनकी सबसे बड़ी गुरु रही है जिसने उन्हें खुद को रोल्स में तैयार करने में काफी मदद की। इस पर ज्यादा बात करते हुए श्रद्दा ने कहा कि जिंदगी सबसे ज्यादा सिखाती है। लोगों की समीक्षा कर, उनसे बातचीत कर, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस दौरान श्रद्धा ने यह भी कहा कि यकीनन फिल्में आपको बहुत कुछ सिखाती हैं, लेकिन जिंदगी से कम।
अगले साल रिलीज़ होगी श्रद्धा की 'स्ट्रीट डांसर 3D'
श्रद्धा की फिल्मों की बात करें तो बैक-टू-बैक उनकी दो फिल्में 'साहो' और 'छिछोरे' रिलीज़ हुई। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया। 'साहो' से श्रद्धा ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू भी कर लिया। अब श्रद्धा की आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' है। इसमें श्रद्धा के साथ वरुण धवन नज़र आने वाले हैं। फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी। श्रद्धा, नितेश तिवारी की 'रामायण' का भी हिस्सा हो सकती हैं।