
ये है अनन्या पांडे की सबसे कमाऊ फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर छापे से इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना, उनकी बहुचर्चित फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' रिलीज जो होने वाली है।
फिल्म में वह वकील दिलरीत गिल की भूमिका निभा रही हैं। अनन्या के साथ इस फिल्म में आर माधवन और अक्षय कुमार जैसे कलाकार नजर आएंगे।
यह फिल्म कल यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
आइए इस कड़ी में हम आपको अनन्या की सबसे कमाऊ फिल्म के बारे में बताए।
करियर
अनन्या ने अब तक इन फिल्मों में किया काम
अनन्या ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (2019) से की थी। हालांकि, अनन्या को पहचान उनकी अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' से मिली।
इसके बाद लगातार अनन्या की 2 फिल्में OTT पर आईं, जिनमें 'खाली पीली' और 'गहराइयां' शामिल हैं। 'खो गए हम कहां' और 'CTRL' भी अनन्या की OTT पर रिलीज हुई।
अनन्या पैन-इंडिया फिल्म 'लाइगर' में भी नजर आ चुकी है, लेकिन उनकी सबसे कमाऊ फिल्म का नाम 'ड्रीम र्गल 2' है।
ड्रीम गर्ल 2
'ड्रीम गर्ल 2' ने कमाए थे इतने करोड़ रुपये
अनन्या की सबसे कमाऊ फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' है, जो 25 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी। इसमें उनकी जोड़ी आयुष्मान खुराना के साथ बनी थी।
फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया था। 75 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'ड्रीम गर्ल 2' ने भारत में 106.71 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह अनन्या के करियर की पहली फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।