करणजीत वोहरा का नाम सनी लियोनी कैसे पड़ा? अभिनेत्री ने खुद सुनाया किस्सा
सनी लियोनी भारत में अभिनेत्री को रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। इसी साल उन्होंने प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अपना डेब्यू किया था। यहां अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित उनकी फिल्म 'कैनेडी' का प्रीमियर किया गया था। सनी एक अभिनेत्री और होस्ट के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। सनी का असली नाम करणजीत है। उनके दोस्त उन्हें कैरन बुलाते थे। क्या आपको पता है उनका नाम सनी कैसे पड़ा?
रख लिया भाई का नाम
हाल ही में एक बातचीत में सनी अपने नाम के पीछे का किस्सा सुनाया है। दरअसल, सनी के भाई का नाम संदीप सिंह है, जिन्हें घर पर सभी लोग सनी बुलाते थे। सनी (करणजीत) एक मैगजीन के लिए इंटरव्यू दे रही थीं। उनसे पूछा गया कि वह अपना क्या नाम रखना चाहेंगी। उन दिनों वह कई अन्य जगहों पर नौकरी करती थीं और उन्हें काम पर वापस जाने की जल्दी थी। उन्होंने जल्दबाजी में अपना नाम सनी बता दिया।
मैगजीन वालों ने दिया सरनेम
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं अमेरिका में एक मैगजीन के लिए इंटरव्यू दे रही थी। उन्होंने मुझसे पूछा कि आप अपना नाम क्या रखना चाहती हैं। मुझे उस समय कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैं उन दिनों एक जगह HR डिपार्टमेंट और अकाउंट डिपार्टमेंट में काम करती थी। मुझे जल्दी से काम पर वापस जाना था। मैंने उनसे कह दिया कि मेरा नाम सनी है और लास्ट नेम आप खुद चुन लीजिए।"
मां को पसंद नहीं आई सनी की यह बात
इसके बाद मैगजीन ने उनका नाम सनी लियोनी रख दिया और यही उनका नाम पड़ गया। सनी ने इस नाम पर अपनी मां की प्रतिक्रिया के बारे में भी बताया। उनकी मां को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया कि उन्होंने अपने लिए अपने भाई का नाम इस्तेमाल कर लिया है। उन्होंने उनसे कहा कि इतने सारे नामों में उन्हें यही एक नाम मिला था। इस पर सनी ने जवाब दिया कि उनके दिमाग में बस वही आया।
कनाडा में पली-बढ़ी हैं सनी
2018 में सनी के जीवन पर आधारित 'करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी' ZEE5 पर आई थी। इसमें उनका उनके भाई के साथ रिश्ता देखने को मिला था। इस वेब सीरीज में सनी का परिवार और बचपन दिखाया गया था। सनी का जन्म 13 मई, 1981 को कनाडा में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। वह कनाडा में ही पली-बढ़ी हैं। कुछ साल एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने 2012 में 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था।