आजादी वाले दिन रिलीज हुई थी 'शहनाई', कैसी थी आजाद भारत की ये पहली फिल्म?
हर साल सिनेमाघरों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पेर फिल्में रिलीज होती हैं। इस बार जहां इस खास मौके पर 'स्त्री 2' बड़े पर्दे पर आने वाली है, वहीं अक्षय कुमार फिल्म 'खेल खेल में' लेकर दर्शकों के बीच दस्तक देने वाले हैं। उधर संजय दत्त अपनी पैन इंडिया फिल्म 'डबल इस्मार्ट' लेकर सिनेमाघरों का रुख करेंगे। क्या आप जानते हैं कि जिस दिन भारत को आजादी मिली, उस दिन फिल्म 'शहनाई' रिलीज हुई थी। आइए इसके बारे में जानें।
77 साल पहले इस दिन सिनेमाघरों में उमड़ी दर्शकों की भीड़
यह उस दिन की बात है, जब पूरा भारत आजादी के जश्न में डूबा था। उधर सिनेमाघरों में 'शहनाई' ने दस्तक दी थी, जिसे देखने के लिए दर्शकों की लंबी कतारें लगी थी। उस समय वैसे ही हिंदी फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह था और फिर 'शहनाई' आजाद भारत की पहली फिल्म थी। 77 साल पहले 15 अगस्त, 1947 को आई यह फिल्म देशवासियों के दिलों में एक खास जगह रखती है।
किशोर कुमार समेत फिल्म में दिखे थे ये कलाकार
पीएल संतोषी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और इसकी कहानी भी उन्हीं की कलम से निकली थी। फिल्म में किशोर कुमार, नासिर खान, इंदुमती, रेहाना, सी रामाचंद्र, और वीएच देसाई जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद रहे। ये उस दौर की बात है, जब किशोर दा की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती थी। उनके दीवानों के चलते इस फिल्म की टिकटें भारी तादाद में बिकीं और फिल्म कारोबार के मामले में अव्वल रही।
4 बहनों और उनके प्रेमियों की कहानी
फिल्म में किशोर ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था, जिस पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया था। इंदूमति बनी थीं जमींदार की बेटी। यह फिल्म 133 मिनट लंबी थी। 'शहनाई' की कहानी 4 बहनों और उनके संबंधित प्रेमी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म आजाद भारत की पहली हिट फिल्म बनी थी, जो 3 साल तक सिनेमाघरों में टिकी रही थी। यह 1947 में 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी।
फेल हो गई थी आजादी के दिन आई 'मेरा गीत'
ब्रिटिश राज में फिल्म बनाना आसान नहीं था, लेकिन उस दौरान संतोषी ने बॉलीवुड को 'शहनाई' जैसी ऐसी फिल्म बनाकर दी, जिसकी तर्ज पर आज भी कई फिल्में बनाई जाती हैं। फिल्म 'मेरा गीत' भी 15 अगस्त, 1947 को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखाया। सुशील कुमार और जूनियर नसीम जैसे बड़े कलाकारों ने इसमें अभिनय किया था। इससे ज्यादा इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
1947 में सफल हुईं 'शहनाई' समेत ये 5 फिल्में
1947 में लगभग 114 फिल्में बनी और रिलीज हुईं, लेकिन केवल 5 फिल्में सुपरहिट हुईं। इस फेहरिस्त में 'शहनाई' के अलावा दिलीप कुमार की फिल्म 'जुगनू' , '2 भाई', 'दर्द' और 'मिर्जा साहिबान' शामिल हैं। इन सभी फिल्मों को दर्शकों से खूब प्यार मिला।