
ये फिल्म बनी संजय दत्त के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर रहा ऐसा हाल
क्या है खबर?
इन दिनों संजय दत्त को फिल्म 'द भूतनी' में देखा जा रहा है। इसमें सनी सिंह, पलक तिवारी और मौनी रॉय ने भी अहम भूमिका निभाई है।
भले ही हमेशा की तरह इस फिल्म में भी संजू बाबा की अदाकारी की तारीफ हो रही हो, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 4.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।
आइए संजय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म के बारे में जानें।
नाम
कई सालों की देरी के बाद रिलीज हुई फिल्म
संजू बाबा की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का नाम 'चतुर सिंह टू स्टार' है, जो 19 अगस्त, 2011 को रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन अजय चंडोक ने किया था।
इस एक्शन कॉमेडी में संजय के अलावा अमीषा पटेल और सुरेश मेनन ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
'चतुर सिंह टू स्टार' कई सालों की देरी के बाद बड़े पर्दे पर आई थी, जिसके चलते इससे दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
कलेक्शन
23 करोड़ रुपये में बनी थी फिल्म
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'चतुर सिंह टू स्टार' को 23 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 2.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दुनियाभर में यह फिल्म 3.17 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
बता दें कि 'चतुर सिंह टू स्टार' हॉलीवुड फिल्म 'द पिंक पैंथर' की रीमेक थी, जो 2006 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं।