सिनेमाघरों में नहीं दिखाया इन फिल्मों ने दमखम, नेटफ्लिक्स पर आते ही मचाई धूम
हर साल बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज होती हैं। कुछ हिट हो जाती हैं तो कुछ फ्लॉप। आज लगभग हर फिल्म सिनेमाघरों के बाद OTT का रुख करती हैं, जहां वो खूब कमाल दिखाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी हालिया फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सिनेमाघरों में दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया, लेकिन OTT पर उन फिल्मों को जबरदस्त प्यार मिला। आइए जानते हैं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों ने किन फिल्मों पर प्यार लुटाया।
'लापता लेडीज'
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी 'लापता लेडीज' 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, कमाई के मामले में फिल्म बॉक्स ऑफिस से लापता ही रही। किरण राव के निर्देशन वाली इस फिल्म को पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। इसके साथ ही फिल्म दुनियाभर में ट्रेंड करने लगी। हर तरफ से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने फिल्म को सोशल मीडिया पर 'टॉप 10' ट्रेंडिंग भारतीय फिल्मों की सूची में पहला स्थान दिलाने में मदद की।
'डंकी'
शाहरुख खान ने 2023 में 'पठान' जैसी 1,000 करोड़ी फिल्म देने के बाद 'जवान' के रूप में दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, लेकिन उनकी तीसरी फिल्म 'डंकी' सफलता का वो मुकाम हासिल नहीं कर पाई। कमाई के मामले में यह 'पठान' और 'जवान' से काफी पीछे रही, लेकिन OTT पर आते ही इसने धमाल मचा दिया। 'डंकी' को नेटफ्लिक्स पर 100 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक देखा गया और इस मामले में इसने 'जवान' को भी पीछे छोड़ दिया था।
'फाइटर'
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन इसने बॉक्स पर कोई बड़ा धमाका नहीं किया। फिल्म को 200 करोड़ रुपये कमाने में 17 दिन लग गए थे। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भी OTT पर आते ही तहलका मचा दिया। भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म कही जाने वाली 'फाइटर' ने 10 दिन में नेटफ्लिक्स पर रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल कर 'डंकी' और 'एनिमल' को पीछे छोड़ दिया था।
'धक धक' और 'सुखी'
फातिम सना शेख, रत्ना पाठक शाह और दिया मिर्जा की फिल्म 'धक धक' को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फेल हो गई थी, लेकिन जब यह नेटफ्लिक्स पर आई तो दर्शकों ने इस पर खूब प्यार बरसाया। उधर नेटफ्लिक्स पर मौजूद शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' को भी OTT पर हरी झंडी मिली। इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो शादी के बाद अपनी पुरानी जिंदगी को बहुत याद करती है।