डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं मेगा स्टार्स की ये फिल्में
कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ दर्शकों का ध्यान खींचा है। इस दौरान कई बड़ी फिल्में सीधे डिजिटल OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की जाने लगी हैं। अब इंडस्ट्री के कई मेगा स्टार्स की फिल्में भी इन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दुनियाभर में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इन फिल्मों की लिस्ट देखकर आप भी इसी सोच में पड़ जाएंगे कि पहले कौन सी फिल्म देखी जाए।
वी (V)
यह दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार नानी की 25वीं फिल्म है। इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में उन्हें नेगेटिव किरदार में देखा जाएगा। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म आपके रोंगटे खड़े करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इससे पहले आपने कभी अच्छाई बनाम बुराई की लड़ाई के लिए इस तरह का जबरदस्त एक्शन नहीं देखा होगा। यह फिल्म इसी साल 5 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार है।
लक्ष्मी बम
राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। यह एक हॉरर-कॉमेडी है। फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी को दिखाया जाएगा जिसके इर्द-गिर्द हमेशा एक किन्नर का भूत घूमता रहता है। हाल ही में अक्षय ने OTT प्लेटफॉर्म के जरिए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सकती है। इसे अक्षय ने अपना पैशन प्रोजेक्ट भी कहा है।
सोरारई पोटरु
इस शीर्षक का मतलब 'बहादुर की प्रशंसा करना' है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या और अभिनेत्री अपर्णा बालामुरली के अभिनय से सजी यह फिल्म एयर डेक्कन के संस्थापक जी आर गोपीनाथ की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म को भी इसी साल 30 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी। दोनों ही सितारों के फैंस इस फिल्म की रिलीज के लिए काफी उत्साहित हैं।
द बिग बुल
इस फिल्म में अभिनेता अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की वास्तविक जिंदगी की कहानी पर आधारित है। फिल्म में 1980 से 1990 तक 10 वर्षों की अवधि को दिखाया जाएगा। गरीबी से अमीरी का सफर तय करने वाली यह कहानी वाकई देखने लायक होगी। अजय देवगन के प्रोड्क्शन में बनी इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 23 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज होगी।
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया
इस फिल्म में अजय देवगन भारतीय वायु सेना (IAF) के पायलट स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभाने वाले हैं। 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान विजय कार्णिक गुजरात में भुज एयरबेस के इनचार्ज थे। इसके अलावा फिल्म में उन 300 महिलाओं के साहस की कहानी को भी दिखाया जाएगा, जिन्होंने भारतीय वायु सेना की मदद की और भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिल्म में अजय के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और एमी विर्क भी दिखेंगे।