Page Loader
कोरोना वायरस के चलते घर में बंद हैं? ये साउथ इंडियन फिल्में करेंगी आपका मनोरंजन

कोरोना वायरस के चलते घर में बंद हैं? ये साउथ इंडियन फिल्में करेंगी आपका मनोरंजन

Mar 24, 2020
11:04 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया ठप्प पड़ गई है। इससे बचाव के चलते लोग घर में बंद हो गए हैं। घर में खाली बैठे लोगों के पास कोई काम नहीं है। इस समय हमें अपने दिमाग को शांत रखना होगा। इसलिए हमें कुछ ऐसा ढूंढना होगा जिससे हमारा मनोरंजन होता रहे। आप चाहें तो घर बैठे फिल्में देख सकते हैं। अगर आपको दक्षिण भारतीय फिल्में पसंद है तो हम आपको कुछ फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं।

#1

विक्रम वेदा

2017 में आई इस फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य किरदारों में नजर आए। फिल्म में माधवन ने अनकाउंटर स्पेशलिस्ट विक्रम नाम के एक जाबाज पुलिस ऑफिसर का रोल अदा किया था। जबकि विजय सेतुपति एक गैंगस्टर के किरदार में दिख रहे हैं। इस फिल्म को तमिल भाषा में रिलीज किया गया था, लेकिन टीवी पर इसे कई बार हिन्दी भाषा में डब करके पेश किया जा चुका है। इस फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

#2

विवेगम

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अजीत कुमार के अभिनय से सजी यह फिल्म 24 अगस्त, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस तमिल फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रजनीकांत की 'कबाली' को पछाड़ दिया था। फिल्म में विवेक ओबरॉय, काजल अग्रवाल और अक्षरा हासन भी अहम भूमिकाओं में दिखे। यह फिल्म कई बार टीवी पर हिन्दी भाषा में पेश हो चुकी है। यह फिल्म भी हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

#3

F2- फन एंड फ्रस्ट्रेशन

अगर आप कॉमेडी फिल्मों को देखने के शौकीन हैं तो यह फिल्म आपको पसंद आएगी। 2019 में रिलीज हुई इस तेलुगू फिल्म में सुपरस्टार वेंकटेश, वरुण तेज, तमन्ना भाटिया और मेहनीर पिरजादा को मुख्य किरदारों में देखा गया था। फिल्म में पती-पत्नी की नोक-झोक की एक मजेदार कहानी आपको देखने के लिए मिलेगी। इस फिल्म को भी हिंदी भाषा में हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

#4

जय लव कुश

एस रवींद्र द्वारा लिखी और निर्देशित तेलुगू भाषा में बनी इस फिल्म को 2017 में रिलीज किया गया था। इस सुपरहिट एक्शन ड्रामा फिल्म में जूनियर एनटीआर को तीन अलग-अलग किरदार निभाते देखा गया। फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड अभिनेता रोनित रॉय, राशी खन्ना और प्रदीप रावत जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।

#5

काशमोरा

वर्ष 2016 में रिलीज हुई यह एक हॉरर फिल्म है। फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी को दिखाया गया है जो तांत्रिक बनकर लोगों ने पैसे ठगता है और एक दिन खुद एक भूतिया महल में फंस जाता है। फिल्म में अभिनेता कार्ती मुख्य किरदार में है। उनके अलावा नयनतारा और विवेक जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं। तमिल भाषा में बनी यह फिल्म हिन्दी में भी उपलब्ध है। इसे भी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।