साउथ के इन सितारों का बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का, बुरी तरह फ्लॉप हुईं फिल्में
साउथ के सितारे बॉलीवुड तो बॉलीवुड सितारे साउथ में काम करने के लिए तैयार रहते हैं, बशर्ते फिल्म की कहानी और उसमें उनका किरदार दमदार हो। आज हम आपको साउथ के उन सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी धाक जमानी चाही, लेकिन वो हिंदी भाषी दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने में नाकाम रहे। ये दक्षिण भारतीय सिनेमा के वो कलाकार हैं, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थीं।
राम चरण
राम चरण की 'जंजीर' असल में अमिताभ बच्चन की कालजयी फिल्म 'जंजीर' का रीमेक थी, जो 1973 में रिलीज हुई थी, जिसका रीमेक बनाने के चक्कर में निर्माताओं को तगड़ा घाटा हुआ था। इस फिल्म के जरिए चरण ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं। 'RRR' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से दुनियाभर में वाहवाही लूटने वाले चरण की पहली हिंदी फिल्म की दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक ने खूब बुराई की थी।
सूर्या और किच्चा सुदीप
फिल्म 'सोरारई पोट्ररु' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता सूर्या भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रक्त चरित्र 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया था। फिल्म 'फूंक' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले किच्चा सुदीप को भी बॉलीवुड में वो सफलता हासिल नहीं हुई, जिसके लिए वह कन्नड़ इंडस्ट्री में मशहूर हैं।
विक्रम और विजय देवरकोंडा
साउथ के मशहूर अभिनेता चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'रावण' और फिल्म 'डेविड में नजर आ चुके हैं, लेकिन ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। उधर तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता विजय देवरकोंडा की भी बॉलीवुड में दाल नहीं गली। उन्होंने 2022 में फिल्म 'लाइगर' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। फिल्म को करण जौहर ने बनाया था। विजय और अनन्या पांडे अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।
नागा चैतन्य और पृथ्वीराज सुकुमारन
इस सूची में साउथ के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य का नाम भी शामिल है। 2022 में उन्होंने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बॉलीवुड का रुख किया था, लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई थी। मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपनी पहली हिंदी फिल्म 'अय्या' में रानी मुखर्जी के साथ काम किया था। सचिन कुंडलकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।