Page Loader
Mother's Day Special: मां के साथ देखें ये फिल्में, लॉकडाउन में भी खास बनाएं ये दिन

Mother's Day Special: मां के साथ देखें ये फिल्में, लॉकडाउन में भी खास बनाएं ये दिन

May 10, 2020
02:40 pm

क्या है खबर?

आज मदर्स डे है। वह दिन जब बच्चे मां को स्पेशल महसूस करवाते हैं। बच्चों के लिए उनकी मां की जगह इस दुनिया में कोई नहीं ले सकता। इस बार लॉकडाउन में यह दिन आया है जब सभी बच्चों और मांओं के पास एक-दूसरे के लिए भरपूर वक्त है। ऐसे में आप घर पर ही मां के साथ फिल्मों का मजा लें। हम आपको मां पर आधारित फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनका मजा आज ले सकते हैं।

#1

द स्काई इज पिंक

2019 में रिलीज हुई यह फिल्म एक सत्य कहानी पर बनी है। यह फिल्म मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने 2015 में 18 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। फिल्म में एक दिखाया गया है कि कैसे उनका परिवार, खासतौर से उनकी मां चाहती हैं कि उनकी बेटी जिये और खुश रहे। इसके लिए वह हर संभव कोशिश करती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और गूगल प्ले पर मौजूद है।

#2

हिन्दी मीडियम

2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में दिखाया गया है कि माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी तालिम देने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। वहीं इसमें शिक्षा प्रणाली से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी दिखाया गया है। फिल्म में इरफान खान ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया था। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजॉन प्राइम वीडियोज पर देख सकते हैं।

#3

सीक्रेट सुपरस्टार

2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक ऐसी मां की कहानी को दिखाया गया है जिसे न चाहते हुए अपने पति के उसूलों को मानना पड़ता है। हालांकि, इसी के साथ वह अपनी बेटी के हर सपने को पूरा करने की कोशिश में लगी रहती हैं। जब उसके सामने पति और बेटी के सपनों में से किसी एक को चुनने की बात आती है वह बेटी का साथ देती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देख सकते हैं।

#4

इंग्लिश विंग्लिश

2012 में रिलीज हुई यह फिल्म हर उस भारतीय महिला को समर्पित है जो हर काम में कुशल है लेकिन अंग्रेजी न बोल पाने से पीछे रह जाती है। इस कारण उसे कई बार अपने परिवार के सदस्यों से भी उपेक्षा झेलनी पड़ जाती है। फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी ही मां का किरदार अदा किया था जो अंग्रेजी भाषा की समझ न होने के कारण चुपचाप ही रहती है। इसे Zee5 और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

#5

मदर इंडिया

1957 में रिलीज हुई फिल्म 'मदर इंडिया' में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जिसके पति की मौत हो जाती है। इसके बाद वह दुनिया के तानों और संघर्षों के बीच अपने बच्चों को पालती है। यह फिल्म हमेशा से ही दर्शकों की पसंदीदा रही हैं। फिल्म में नरगिस दत्त ने सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की मां किरदार निभाया था। यह फिल्म यूट्यूब और जियो सिनेमा पर आसानी से आपको देखने के लिए मिल जाएगी।