'स्त्री 2' से पहले इन सीक्वल फिल्मों ने किया बॉक्स ऑफिस पर धमाका, किसने कितने कमाए?
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचा रही है। फिल्म उम्मीद से कई गुना ज्यादा कारोबार कर रही है। महज 50 करोड़ रुपये के बजट से बनी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका करेगी, इस बात का अंदाजा तो शायद निर्माताओं को भी नहीं होगा। खैर, आइए जानते हैं उन सीक्वल फिल्मों के बारे में, जो रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गईं।
'भूल भुलैया 2' और 'गदर 2'
अक्षय कुमार 'भूल भुलैया' के हीरो थे। इसकी दूसरी किस्त 'भूल भुलैया 2' में उनकी जगह कार्तिक आर्यन ने ली थी। 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 266 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर 32 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'भूल भुलैया' की कमाई 82 करोड़ रुपये थी। दूसरी ओर 'गदर' के सीक्वल 'गदर 2' का बजट 60 करोड़ रुपये था। इसने दुनियाभर में 690 करोड़ रुपये कमाए, वहीं 'गदर' की कमाई 133 करोड़ रुपये थी।
'टाइगर जिंदा है' और 'दृश्यम 2'
सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' सुपरहिट थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में 335 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन जब इसका सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' आया तो इसने 565 करोड़ रुपये कमाकर कमाई के मामले में पहले भाग को पीछे छोड़ दिया। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'दृश्यम' ने 147 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं इसके दूसरे भाग ने भी पहले से बढ़िया प्रदर्शन किया था। 'दृश्यम 2' की कुल कमाई 345 करोड़ रुपये थी।
'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' और 'KGF 2'
प्रभास की फिल्म 'बाहुबली' ने जबरदस्त कमाई की थी, लेकिन जब इसका दूसरा भाग 'बाहुबली 2' आया तो इसने 'बाहुबली' के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। जहां 'बाहुबली: द बिगनिंग' ने 600 करोड़ रुपये कमाए, वहीं 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' ने दुनियाभर में 1,811 करोड़ कमाकर सबके छक्के छुड़ा दिए। उधर कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF 2' ने 'KGF' से कई गुना बेहतर कलेक्शन किया। 'KGF: चैप्टर 1' ने 250 करोड़ तो 'KGF: चैप्टर 2' ने 1,250 करोड़ रुपये कमाए।
'स्त्री' से कितनी आगे निकली 'स्त्री 2'?
'स्त्री' 2018 में आई थी। 23 से 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 181 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर 50 करोड़ रुपये के बजट में बने इस फिल्म के दूसरे भाग 'स्त्री 2' ने अपनी रिलीज के छठे दिन 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 254.55 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म ने 51.8 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार शुरुआत की थी।