अप्रैल में नेटफ्लिक्स पर होंगी ये बेहतरीन फिल्में, वेब सीरीज़ और कॉमेडी शोज, देखें जरूर
क्या है खबर?
इंटरनेट के समय में टीवी की बजाय ऑनलाइन चीज़ें देखना लोग ज़्यादा पसंद करते हैं।
दर्शक ऑनलाइन ऐसा ही कंटेट खोजते हैं जिन्हें देखकर उन्हें मजा आए। ये सब उन्हें नेटफ्लिक्स पर आसानी से मिलता है।
अगर आप भी बेहतरीन सीरीज़, फिल्म, डॉक्यूमेंट्रीज या ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो हम आपको नेटफ्लिक्स पर अप्रैल में आने वाली कुछ बेहतरीन कंटेट वाले शोज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।
सुपरहीरो
1 अप्रैल से शुरू होगा 'अल्ट्रामेन'
अगर आप एनिमेटेड और सुपरहीरो वाली कहानियों के शौकीन हैं तो आप जैपेनीश सुपरहीरो 'अल्ट्रामेन' की कहानी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इस एनिमेटेड सीरीज़ में अल्ट्रामेन, पृथ्वी को एलियन्स और अन्य राक्षसों से बचाता हुआ दिखाई देगा।
इसका निर्माण 3DCG द्वारा किया गया है। 'अल्ट्रामेन' को इइची शिमिजु ने लिखा है जबकि इसका डायरेक्शन केंजी कामियामा ने किया है।
नेटफ्लिक्स पर यह 1 अप्रैल से देखा जा सकेगा।
एलियन्स के साथ 'अल्ट्रामेन' की लड़ाई आपको बेहद पसंद आएगी।
मनोरंजन
ये दो कॉमेडी शोज देख सकते हैं दर्शक
कॉमेडी शोज के शौकीन लोगों के लिए नेटफ्लिक्स अप्रैल में दो नए शो लेकर आ रहा है।
केविन हार्ट का 'इररिस्पॉन्सिबल' का प्रसारण दो अप्रैल से किया जाएगा। दर्शकों द्वारा इसका ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है।
इसके अलावा अमेरिकन कॉमेडियन का 'मास्टर ऑफ ड्राई ह्यूमर' भी अप्रैल से ही देखने को मिलेगा। शो के टाइटल से ही आप पता लगा सकते हैं कि ये कितना मनोरंजक होने वाला है।
इसका प्रसारण 30 अप्रैल से होने वाला है।
सीरीज़
इन शोज के आ रहे नए सीज़न
अगले महीने नेटफ्लिक्स पर आपकी कई फेवरिट सीरीज़ के नए सीज़न आपको देखने को मिलने वाले हैंं।
'चिलिंग एड्वेंचर्स ऑफ सबरीना', 'समंथा' और 'सेलेक्शन डे' के नए सीज़न आपको देखने को मिलने वाले हैं।
इसके अलावा 'द प्रोटेक्टर', 'एलिनिस्ट' और 'शे-रा एंड द प्रिंसेस पॉवर' भी आप देख पाएंगे।
प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए 'अवर प्लैनेट' भी अप्रैल में नेटफ्लिक्स पर होगा।
'बैंडरस्नैच' और 'बिअर ग्रिल्स इज हियर विथ यू वर्सेज वाइल्ड' भी आप अगले महीने देख पाएंगे।
जानकारी
अप्रैल से देख सकेंगे ये नई सीरीज़
नई सीरीज़ का लुत्फ भी आप नेटफ्लिक्स पर अगले महीने से उठा पाएंगे। इसमें 'देयर्स क्विकसैंड', 'ब्लैक समर', 'स्पेशल', 'नो गुड निक', रिलाककुमा एंड कारोउ(Rilakkuma and Kaoru), और एनिमेटेड सीरीज़ 'इंग्रेस: द एनिमेशन' शामिल है। खाने से प्यार करने वाले 'स्ट्रीट फुड' देख सकते हैं।
मूवीज
इन शोज और फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर देखें जरूर
नेटफ्लिक्स पर बेहतरीन कंटेट की कमी बिल्कुल नहीं है।
ऐसे में हम अपने पाठकों को कुछ बेहतरीन टीवी सीरीज़ बता रहे हैं जिन्हें उन्हें बिल्कुल देखना चाहिए।
टीवी सीरीज़ में आपको 'ब्रूक्लिन 99', 'ओजॉर्क', 'ब्लैक मिरर', 'सेक्रेड गेम्स', 'वन पंच मैन', 'लिमिटलेस', और 'डेथ नोट' को जरूर देखना चाहिए।
फिल्मों में 'सुपरबैड', 'हर', 'द डिक्टेटर', 'ओक्युलस', 'जोंबिलैंड', 'लॉ एबिडिंग सिटिजेन', 'रोमा', 'तमाशा', 'अनब्रेकेबल', 'पोलर' और 'ड्राइव' जैसी बेहतरीन फिल्मों को आप नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें।