जल्द आने वाला है 'नच बलिए 9', ये जोड़ियां बन सकती हैं शो का हिस्सा!
डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए' दर्शकों के पसंदीदा शोज़ में से एक है। शो का नया सीज़न स्टार प्लस पर जल्द ही प्रसारित होने वाला है। किसी भी रियलिटी शो के शुरू होने से पहले उसके प्रतियोगियों को जानने के बारे में दर्शकों में काफी क्रेज होता है। इससे संबंधित जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं। हम आपको बता रहे है कि इस बार कौन से कपल शो में भाग ले सकते हैं।
दिव्या-वरुण हो सकते हैं शो का हिस्सा
एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस बार शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट लीक हो चुकी है। हाल ही में MTV के रियलिटी शो 'एस ऑफ स्पेस' में दिव्या अग्रवाल और वरुण की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इनके फैन्स की संख्या भी अधिक है। ऐसे में ये कपल नच बलिए के इस सीज़न का हिस्सा हो सकता है। गौरतलब है दिव्या, 'एस ऑफ स्पेस' की विनर थीं।
'बिग बॉस' के ये दो प्रतियोगी अपनी पत्नियों के साथ बन सकते हैं शो का हिस्सा
'बिग बॉस 11' के रनर अप रहे श्रीसंत की अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ शो में हिस्सा लेने की चर्चा है। श्रीसंत बहुत अच्छे डांसर हैं और उनका डांस फैन्स 'बिग बॉस' में देख ही चुके हैं। ऐसे में मुमकिन है कि वह 'नच बलिए' का हिस्सा बनें। 'नच बलिए' के मेकर्स द्वारा प्रिंस और उनकी पत्नी युविका चौधरी को अप्रोच किए जाने की भी खबर है। ऐसे में ये जोड़ी भी शो का हिस्सा बन सकती है।
दृष्टि और उनके पति के शो का हिस्सा बनने की चर्चा
पिछले साल रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने शादी की थी। रुबीना बहुत अच्छी डांसर हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शो का हिस्सा बन सकती हैं। इसके अलावा टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी के अपने पति नीरज खेमका द्वारा शो का हिस्सा बनने की भी चर्चा है। रुबीना की ही तरह दृष्टि भी अच्छी डांसर हैं। दृष्टि, कलर्स के डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' की विनर भी रह चुकी हैं।
गौतम रोड़े और पत्नी पंखुड़ी
टीवी अभिनेता गौतम रोड़े के भी अपनी पत्नी पंखुड़ी अवस्थी के साथ इस शो का हिस्सा बनने की चर्चाएं हैं।
बतौर जज नज़र आ सकती हैं कैटरीना कैफ
रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान, शो प्रोड्यूस करने वाले हैं। वहीं, शो में जज की भूमिका के तौर पर कैटरीना कैफ के नज़र आने की भी बात कही जा रही है। साथ ही शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का नाम भी बतौर जज सामने आ रहा है। इसके मुताबिक, 'नच बलिए' का नौवां सीज़न, IPL के खत्म होने के बाद ऑन-एयर होगा। हालांकि कौन जज होगा कौन प्रतियोगी ये तो शो ऑन-एयर होने के बाद ही पता चलेगा।