
अभिनेत्री ज़रीन खान सहित ये सेलेब्रिटीज़ हो सकते हैं 'बिग बॉस 13' का हिस्सा!
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा से दर्शकों का पसंदीदा शोज में से एक रहा है।
दर्शकों को प्रतियोगियों के बीच की नोंक-झोक, बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क, नॉमिनेशन और ट्विस्ट बेहद पसंद आते हैं।
अब 'बिग बॉस' के नए सीज़न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
फैन्स को सीज़न की शुरुआत से पहले ये जानने में दिलचस्पी होती है कि इस बार कौन सेलेब्रिटीज़ कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई देने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स
रश्मि देसाई बन सकती हैं शो का हिस्सा
मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक, सेलेब्रिटीज़ से शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक, कलर्स के शो 'दिल से दिल तक' अभिनेत्री रश्मि देसाई से संपर्क किया गया है। हालांकि पिछले सीज़न में भी खबरें थीं कि रश्मि शो का हिस्सा बन सकती हैं।
इसके अलावा कहा जा रहा है कि अभिनेत्री वाहबिज दोराबजी भी इस बार शो में नजर आ सकती हैं।
अभिनेता
शशांक और विवेक को किया गया अप्रोच
कहा जा रहा है कि 'बिग बॉस 13' के लिए अभिनेता शशांक व्यास को भी अप्रोच किया गया है। शंशाक, कलर्स के कई शोज में बतौर लीड अभिनेता दिख चुके हैं।
शशांक, 'बालिक वधू, 'जाना ना दिल से दूर' और 'रूप- मर्द का नया स्वरूप' में दिख चुके हैं।
खबरें ये भी हैं कि इसके लिए विवेक दहिया से भी बात की गई है।
विवेक, 'ये है मोहब्बतें' में नजर आ चुके हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
राखी, दीपक और ज़रीन भी हो सकती हैं शो का हिस्सा!
इसके अलावा कहा यह भी जा रहा है कि 'बिग बॉस 13' का हिस्सा राखी सावंत और दीपक कलाल भी हो सकते हैं। इसका कयास राखी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद लगाया जा रहा है।
वहीं, इस लिस्ट में ज़रीन खान का भी नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि ज़रीन से इसके लिए संपर्क भी किया गया है। ज़रीन ने बॉलीवुड में सलमान के अपोजिट 'वीर' से डेब्यू किया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
राखी का इंस्टाग्राम पोस्ट
सेट
'बिग बॉस 13' को सलमान ही करेंगे होस्ट
वहीं, कुछ दिन पहले शो को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी।
इस रिपोर्ट में कहा गया था कि 'बिग बॉस 13' को भी सलमान ही होस्ट करते दिखाई देंगे। सलमान के साथ इस सीज़न में एक फीमेल होस्ट भी दिखाई देंगी।
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि सलमान, 'बिग बॉस' के सेट को लोनावला से मुंबई शिफ्ट करने का प्लान कर रहे हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान शो के साथ-साथ 'इंशाअल्लाह' को भी शूट कर पाएं।
जानकारी
29 सितंबर से शुरू होगा बिग बॉस 13!
खबरों के मुताबिक, 'बिग बॉस 13', 29 सितंबर से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में शो के शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि इस सीज़न में कौन से सेलेब्रिटीज़ इसका हिस्सा होने वाले हैं।