मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे
अक्सर बॉलीवुड सितारे फिल्मों में जबरदस्त एक्शन से दर्शकों को अपना दीवाना बना लेते हैं। हालांकि, ज्यादातर एक्शन सीन्स को फिल्माने में VFX और स्टंटमैन की मदद ली जाती है। जबकि कुछ ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे भी हैं जो एक ट्रेंड फाइटर हैं। आज हम आपके सामने ही कुछ सितारों की बात करने जा रहे हैं जो मार्शल आर्ट्स में माहिर हैं और अपने एक्शन के दम पर ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं।
टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को उनकी सभी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स करते हुए देखा जाता है। उन्होंने अपने डांस और एक्शन से हर किसी को दिवाना बना दिया है। कम ही लोग जानते हैं कि टाइगर 14 साल की उम्र से मार्शल आर्ट सीख रहे हैं। वह ताइक्वांडो में फिफ्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा टाइगर मॉर्डन कुंग फू, सीलात, कलारीपयट्टू और क्राव मांगा जैसी मार्शल आर्ट की फॉर्म्स में भी माहिर हैं।
अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले अजय देवगन वैसे तो हमेशा शांत दिखते हैं, लेकिन जब बात एक्शन का आती है तो वह इसमें भी किसी से पीछे नहीं हैं। असल जिंदगी में भी उन्हें अपने दमदार अंदाज से लोगों को हैरान किया है। शायद ही किसी को पता हो कि अजय को भी मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने साउथ कोरिया की ताइक्वांडो मास्टर में ब्लैक बेल्ट हासिल की थी।
मिथुन चक्रवर्ती
80 के दशक के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन अदाकारी और अलग स्टाइल से डांस करने के लिए मशहूर हैं। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि वह एक्शन में भी माहिर हैं। वह मार्शल आर्ट्स में कुंग फू शैली में ब्लैक बेल्ट जीत चुके हैं। मिथुन वर्ष 1967 में जूनियर कैटेगरी में वेस्ट बंगाल स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप का खिताब भी जीता है। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही वह मार्शल आर्ट एक्सपर्ट बन चुके थे।
विद्युत जामवाल
विद्युत का नाम दुनिया के मशहूर मार्शल आर्ट कलाकारों में लिया जाता है। आज पूरी दुनिया में अपनी फिटनेस, स्टंट और फाइटिंग सीन्स के लिए जाते हैं। उन्होंने जिमनास्टिक और मार्शल आर्ट्स दोनों में ही ब्लैक बेल्ट हासिल की हुई हैं। उन्होंने सिर्फ चार साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेना शुरु कर दिया था। वह केवल की मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू में भी माहिर हैं। वह अपनी किसी भी फिल्म में स्टंटमैन की मदद नहीं लेते।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस और बेहतरीन एक्शन सीन्स के लिए लोकप्रिय हैं। वह अपनी हर फिल्म में जबरदस्त एक्शन्स करते हुए दिखते हैं। कहा जाता है कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अक्षय ने कुछ समय तक सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी है। उन्हें ताइक्वांडो और मय थाई में ब्लैक बेल्ट मिली है। इसके अलावा अक्षय कराटे में भी सिक्स्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं।