बाबिल खान से जुनैद खान तक, इन स्टार किड्स ने OTT से किया अभिनय का रुख
कोरोना महामारी के बाद से OTT का चलन बढ़ा है। दर्शक घर बैठे-बैठे फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठा रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारे OTT पर अपनी शुरुआत कर चुके हैं। हालांकि, आज हम आपको उन स्टार किड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अभिनय जगत में अपनी शुरुआत भी OTT के जरिए ही की। इनमें से कुछ को दर्शकों ने खूब सराहा तो कुछ को नकार दिया। आइए उन स्टार किड्स के बारे में जानें।
सुहाना खान
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अभिनय जगत में पदार्पण कर चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म 'द आर्चीज' थी, जिसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया। सुहाना के काम की दर्शकाें के साथ-साथ समीक्षकों ने भी जमकर तारीफ की। इस फिल्म में सुहाना ने 'वेरोनिका लॉज' का किरदार निभाया था। अपनी इस भूमिका के साथ उन्होंने पूरा न्याय किया था। सुहाना अब जल्द ही सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी, जिसमें उन्हें अपने पिता का साथ मिला है।
खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने भी 'द आर्चीज' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। खुशी ने जहां फिल्म में बेट्टी कपूर का किरदार निभाया, वहीं आर्ची की भूमिका में अगस्त्य ने दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। अगस्त्य की OTT पर शुरुआत बेहद शानदार रही। जहां खुशी जल्द ही इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म 'नादानियां' में दिखेंगी, उधर अगस्त्य फिल्म 'इक्कीस' में दिखेंगे।
जुनैद खान
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 'महाराज' खूब विवादों में रही। जुनैद के साथ फिल्म में जयदीप अहलावत को देखा गया। जहां जयदीप ने अपने अभिनय से तारीफें बटोरीं, वहीं जुनैद की फिल्मों में शुरुआत फीकी रही। यह फिल्म 21 जून को नेटफ्लिक्स पर आई थी। फिल्म में जुनैद ने करसनदास नाम के एक पत्रकार और समाज सुधारक का किरदार निभाया है, जो बचपन से ही समाज की कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाता रहा है।
बाबिल खान
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने फिल्म कला से अभिनय जगत में कदम रखा था। अपनी पहली ही फिल्म से वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे। फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी थीं। इसके बाद रवीना टंडन के साथ उनकी फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' दर्शकों के बीच आई। ये दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थीं। पिछली बार बाबिल को यशराज फिल्म्स की वेब सीरीज 'दे रेलवे मैन' में देखा गया था।