बॉलीवुड की इन फिल्मों का क्लाइमैक्स देख चकरा जाएगा दिमाग, OTT पर ले सकते हैं मजा
किसी भी फिल्म का क्लाइमैक्स अच्छा हो तो वो हमेशा याद रह जाती है। यह किसी भी फिल्म को यादगार बनाने में एक अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि फिल्म खत्म होने के बाद क्लाइमैक्स आपके साथ आपके घर जाता है। कितनी ही बार ऐसा हुआ है कि बेकार सी फिल्म को उसके जोरदार क्लाइमैक्स ने संभाला है। आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में, जिनका अंत सिर्फ सिनेमाई अनुभव के नजरिए से शानदार रहा।
'तलाश' और 'कहानी'
सस्पेंस से भरपूर फिल्म 'तलाश' में आमिर खान ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था, जो एक सड़क दुर्घटना का केस सुलझाने में लगा है। इस फिल्म की कहानी को आप भूल नहीं पाएंगे और इसका आपका दिमाग घुमा देगा। इसमें रानी मुखर्जी और करीना कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर है। उधर जियो सिनेमा पर मौजूद विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' हर सीन पर एक करवट लेती है।
'अंधाधुन' और 'बदला'
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'अंधाधुन' एक धांसू सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इसमें आयुष्मान खुराना एक नेत्रहीन शख्स का किरदार निभाया, जो मर्डर का खुलासा करते-करते खुद ही बुरी तरह फंस जाता है। फिल्म में तब्बू और राधिका आप्टे की एक्टिंग भी जबरदस्त रही। इस फिल्म का अंत भी आपके होश उड़ा देगा। यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है। उधर नेटफ्लिक्स पर मौजूद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' ने भी दर्शकों का दिमाग हिला दिया था।
'गुप्त' और 'अ वेडनेसडे'
'गुप्त' में बॉबी देओल पर अपने सौतेले पिता का कत्ल करने का आरोप लगता है, लेकिन अंत में जब कहानी खुलती है तो यह पता चलता है कि असली कातिल बॉबी नहीं, बल्कि काजोल थीं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और ZEE5 पर देखी जा सकती है। दूसरी तरफ सस्पेंस से लबरेज नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की फिल्म 'अ वेडनेसडे' ने भी आखिरी तक दर्शकों को जोड़कर रखा था। यह नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'दृश्यम' और 'दृश्यम 2'
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों के दिमाग की खूब कसरत कराई। इन फिल्मों में अजय देवगन का अभिनय भी देखने लायक था। खासकर 'दृश्यम' का हर एक सीन देखकर दर्शक इस चीज के बारे में सोच भी नहीं पाते कि फिल्म के अगले सीन में क्या होगा। 'दृश्यम' जहां जियो सिनेमा, डिज्नी+हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, वहीं 'दृश्यम 2' अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।