सिंपल रहते हैं ये बॉलीवुड सितारे, ब्रांडेड कपड़ों पर नहीं बर्बाद करते ज्यादा पैसे
क्या है खबर?
फिल्म सितारे हमेशा स्टाइलिश दिखने के लिए अपने लुक के साथ कुछ न कुछ नया करते ही रहते हैं। वहीं, इनके कपड़ों पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं।
हालांकि, बॉलीवुड में कई सितारे हैं जो अपने कपड़ों पर हजारों और लाखों रुपये खर्च करने की बजाय अपना कंफर्ट पहले देखते हैं।
आज हम आपको इंडस्ट्री के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे बताने जा रहे हैं जो खूब सफल होने के बावजूद अपने कपड़ों पर पैसे बर्बाद नहीं करते।
#1
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्सर फिल्मों में अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस को दिवाने बनाते दिखते हैं। हालांकि, जो लोग उन्हें करीब से जानते हैं वह इस बात से भी वाकिफ होंगे कि अक्षय असल जिंदगी में अपने कपड़ों पर कभी पैसे बर्बाद नहीं करते।
उन्हें बहुत सिंपल रहना ही पसंद है। वह कई बार किसी छोटी दुकान से बिना किसी ब्रांड के कपड़े भी पहन लेते हैं। उनके पास ज्यादातर कपड़े ऐसे ही होंगे।
#2
सनी देओल
सिंपल जिंदगी की बात हो तो यह लिस्ट सनी देओल के बिन अधूरी है। वह जितने सिंपल अपनी फिल्मों में दिखाई देते है, वैसे ही वह असल जिंदगी में भी हैं।
वह बहुत साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं। कपड़ों के मामले में भी उनकी कुछ ऐसी ही सोच है।
सनी महंगे और ब्रांडेंड कपड़े पहनने की बजाय सस्ते कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि वह कपड़े उनके लिए आरामदायक होने चाहिए।
#3
राजकुमार राव
राजकुमार अपनी जिंदगी में किसी ब्रांड से ज्यादा ड्रेसिंग स्टाइल को मान्यता देते हैं। उनका मानना है कि कपड़े मन को भाने वाले होने चाहिए, जेब पर भारी पड़ने वाले नहीं। अपनी इसी बात को वह अपनी असल जिंदगी में ध्यान रखते हैं।
ऐसे में उन्हें अगर सिंपल और सस्ते कपड़े भी पसंद आते है तो वह इसे खरीदने कभी नहीं कतराते। अपनी फिल्मों में भी सिंपल दिखना ही पसंद करते हैं।
#4
इमरान हाशमी
इमरान बेशक कई बार अपनी फिल्मों में बहुत अमीर और महंगी चीजों के शौकीन नजर आते हैं। लेकिन असल जिंदगी में वह बिल्कुल इसके विपरित हैं। उन्हें बहुत साधारण जिंदगी जीना पसंद है।
कहते हैं कि अगर कभी रास्ते में चलते-फिरते भी इमरान कोई सस्ते से सस्ता कपड़ा भी पसंद आ जाए तो इसे खरीदने से पहले वह बिल्कुल यह नहीं देखते कि वह कपड़ा किसी ब्रांड का है भी या नहीं।
#5
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन ने बहुत साधारण जिंदगी जी हैं, लंबे वक्त तक संघर्ष के बाद उन्हें इंडस्ट्री में सफलता हासिल हुई है। हालांकि, इसके बावजूद उनका स्वभाव एक आम शख्स जैसा ही हैं।
वह कहते हैं कि कोई भी शख्स चाहे अपनी जिंदगी में कितना भी बड़ा आदमा क्यों बन जाए, लेकिन उसे कभी अपने बीते कल को नहीं भूलना चाहिए।
ऐसे में उन्होंने अपने लाइफस्टाइल को कपड़ों को भी बहुत साधारण ही रखा है।