बॉलीवुड के इन निर्देशकों ने डेब्यू फिल्म से चखा सफलता का स्वाद
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्मों में हम अक्सर हीरो को याद रखते हैं और कैमरे के पीछे काम करने वाले कलाकारों पर उतना ध्यान नहीं देते।
फिल्म को डायरेक्ट करने वाले निर्देशक ही किसी फिल्म की कहानी का खाका खींचते हैं। उनपर फिल्म को हिट कराने का दारोमदार होता है। ऐसे में उनकी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण होती है।
आज हम उन बॉलीवुड निर्देशकों पर नजर डालेंगे, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से सफलता का स्वाद चखा है।
#1
विनील मैथ्यू
विनील मैथ्यू उन निर्देशकों में शामिल हैं, जिनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म हिट साबित हुई है। 2014 में आई उनकी पहली ही फिल्म 'हंसी तो फंसी' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा इस फिल्म में नजर आए थे। प्यार की चासनी में डूबी इस फिल्म में गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
पिछले साल ही विनील की रोमांटिक फिल्म 'हसीन दिलरुबा' दर्शकों के बीच आई थी।
#2
अयान मुखर्जी
इस सूची में अगला नाम अयान मुखर्जी का है। वह मौजूदा दौर के इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्ममेकर हैं। 'वेक अप सिड' के जरिए अयान ने अपने निर्देशन की शानदार शुरुआत की थी।
यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी, जिसमें रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिकाओं में थे। कॉलेज लाइफ को ध्यान में रखकर बनाई गई उनकी फिल्म ने युवा पीढ़ी को प्रभावित किया था।
वह रणबीर की एक और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में हैं।
#3
फरहान अख्तर
एक्टिंग में अपना लोहा मनवाने के बाद फरहान अख्तर ने निर्देशन में भी अपनी किस्मत आजमाई है। उनके निर्देशन की पहली ही फिल्म 'दिल चाहता है' सुपरहिट रही थी।
2001 में आई इस फिल्म में आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे। फरहान की एक्सल एंटरटेनमेंट ने फिल्म का निर्माण किया था।
यह फिल्म प्यार और दोस्ती के रिश्ते पर आधारित थी। डिंपल कपाड़िया और प्रीति जिंटा भी फिल्म का हिस्सा थीं।
#4
राजकुमार हिरानी
वर्तमान में राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के महान निर्देशक माने जाते हैं। उनकी पहली ही फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' ने दर्शकों के दिलों पर राज किया था। यह फिल्म 2003 में दर्शकों के बीच आई थी।
इस कॉमेडी ड्रामा ने संजय दत्त के करियर में पंख लगा दिए थे। उन्होंने फिल्म में मुन्ना भाई का किरदार निभाया था।
अरशद वारसी को भी इस फिल्म से खूब लोकप्रियता मिली। उन्होंने सर्किट का किरदार निभाकर दर्शकों को खूब हंसाया था।