सैफ-करीना समेत फिल्म के सेट पर प्यार में पड़े ये बॉलीवुड कपल्स
क्या है खबर?
मायानगरी में साथ काम करने के दौरान कलाकारों को अक्सर एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। कुछ लोगों के प्यार को मंजिल मिलती है, तो वहीं कुछ लोग अपने प्यार को मुकाम तक नहीं पहुंचा पाते।
इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां हैं, जिनकी प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्मों के सेट पर हुई। आज कई कपल्स खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं।
आइए बॉलीवुड की उन जोड़ियों पर नजर डालते हैं, जो फिल्म के सेट पर एक-दूसरे के प्यार में पड़े।
#1
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को बॉलीवुड में काफी पसंद किया जाता है। जब करिश्मा कपूर से अभिषेक के रिश्ते बिगड़ गए, तो अभिनेता की जिंदगी में ऐश्वर्या की एंट्री हुई।
खबरों की मानें तो 'बंटी और बबली' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इस फिल्म के गाने 'कजरा रे' में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है।
फिर मणि रत्नम की फिल्म 'गुरु' की शूटिंग के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा।
#2
सैफ अली खान और करीना कपूर
सैफ अली खान और करीना कपूर को बॉलीवुड का हॉट कपल माना जाता है। इस कपल के दो बेटे भी हैं।
सैफ-करीना के बीच प्यार की खिचड़ी तब पकने लगी, जब वे फिल्म 'टशन' की शूटिंग एक साथ कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियां बनती रहती थीं।
कहा जाता है कि उम्र के फासले के बावजूद करीना ने सैफ में एक समझदार और परिपक्व इंसान का व्यक्तित्व देखा।
#3
अजय देवगन और काजोल
एक जमाने में अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती थी। उन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया।
इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म 'प्यार तो होना ही था' के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। आज भी यह जोड़ी फैंस के लिए खास है।
कई मौकों पर अजय और काजोल की जुगलबंदी दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती रहती है।
#4
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक हिट है। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर और दीपिका 'गोलियों की रासलीला रामलीला' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। खैर उनका प्यार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में भी दिखा था।
2016 में शादी रचाने से पहले तक इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा था। दोनों की फैन फॉलोइंग भी सोशल मीडिया पर काफी अच्छी है।
#5
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
खिलाड़ी कुमार के नाम से लोकप्रिय अक्षय कुमार की लव लाइफ काफी चर्चित रही है। खबरों की मानें तो उनका कई अभिनेत्रियों के साथ प्रेम-प्रसंग रहा है।
ये अलग बात है कि उन्होंने जीवनसाथी के रूप में अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को चुना।
इन दोनों की मुलाकात फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।