ये बॉलीवुड हस्तियां हुईं सोशल मीडिया की नेगेटिविटी से परेशान, डिलीट किए अपने सोशल मीडिया अकाउंट
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरे देश में हंगामा सा मच गया है। सुशांत के फैंस का मानना है कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के कारण सुशांत आत्महत्या करने पर मजबूर हुए। वहीं सोशल मीडिया पर हर दिन बॉलीवुड में फैले "काले सच" का खुलासा हो रहा है। ऐसे में कई मशहूर हस्तियों को ट्रोल किया जा रहा है। अब कई सितारों ने खुद को सोशल मीडिया से अलग कर लिया है। आइए जानें कौन हैं वे सितारे।
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर रही हैं। उन्होंने लिखा, 'अपने मानसिक स्वास्थ्य को बचाने की दिशा में सबसे पहला कदम है खुद को नेगेटिविटी से दूर रखना।' सोनाक्षी ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में! बाय ट्विटर।' उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए भी लिखा, 'कुछ लोग ऐसे जश्न मना रहे हैं जैसे उन्होंने कुछ जीत लिया हो।'
साकिब सलीम
साकिब ने ट्विटर से किनारा करते हुए लिखा, 'जब हम पहली बार मिले थे, तो आप अच्छे थे। लेकिन, अब यह जगह बदमाशों से भर गई है।' साकिब ने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों ने मुझे यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि मुझे अपनी जिंदगी में ऐसी ऊर्जा की जरूरत नहीं है, जहां दयालुता खो जाती है। मुझे ऐसी वाइब्स की जरूरत है जो मुझे बताती है कि मैं कैसा महसूस करना चाहता हूं।'
नेहा कक्कड़
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, 'मैं सोने जा रही हूं, कृपया मुझे जगा देना जब यहां बेहतर दुनिया हो। एक ऐसी दुनिया जहां आजादी, प्यार, इज्जत, परवाह, मस्ती, अच्छे लोग हों। ऐसी जगह नहीं जहां नफरत, नेपोटिज्म, जजमेंट्स, बॉसी लोग, हिटलर्स, हत्यारे, सुसाइड, बुरे लोग हों।' उन्होंने आगे लिखा, 'गुड नाइट, चिंता मत करो, मैं मर नहीं रही हूं। बस कुछ दिनों के लिए जा रही हूं।'
आयुष शर्मा
सुपरस्टार सलमान खान के जीजा और अभिनेता आयुष शर्मा ने भी ट्विटर छोड़ने की घोषणा कर चुके है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, '280 शब्द किसी भी इंसान को परिभाषित करने के लिए कम हैं लेकिन 280 शब्द फेक न्यूज, नफरत और नकारात्मकता फैलाने के लिए काफी हैं। इस मानसिकता के लिए साइन अप नहीं किया था। खुदा हाफिज।' बता दें कि आयुष ने फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में रखा था।
शशांक खेतान
'बद्रीनाथ की दुल्हानिया' और 'धड़क' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर शशांक ने भी अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर आखिरी ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। इसमें लिखा है, 'ट्विटर से थक चुका हूं, सिर्फ नफरत और नकारात्मकता पैदा करने का मैदान बन गया। दुख की बात है कि इतना पावरफुल प्लेटफॉर्म एक अच्छी दुनिया नहीं बना पाया। हमेशा शांति और प्यार की दुआ के साथ अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर रहा हूं।'
जहीर खान
फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता जहीर इकबाल ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है, 'गुडबाय ट्विटर'। बता दें कि जहीर की इस डेब्यू फिल्म को सलमान खान ने ही प्रोड्यूस किया था। इसी फिल्म से मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन ने भी बॉलीवुड में सफर शुरु किया। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिख पाई।