
बॉलीवुड की इन फिल्मों की शूटिंग भी हुई, लेकिन आज तक रिलीज नहीं हो पाई
क्या है खबर?
फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वहीं मेकर्स भी अपनी फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहा देते हैं।
हालांकि, फिल्मों को केवल हिट और फ्लॉप ही नहीं, बल्कि रिलीज से पहले और शूटिंग के दौरान भी कई मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
आज हम कुछ ऐसी बड़ी फिल्मों पर बात कर रहे हैं जिनकी चर्चा तो खूब हुई, लेकिन यह आज तक रिलीज नहीं हो पाईं।
#1
राधेराम सीताराम
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह पर्पल कलर का लहंगा और हेवी मेकअप और ज्वेलरी पहने हुए थिरकती नजर आ रही हैं।
यह वीडियो उनकी फिल्म 'राधेराम सीताराम' का है। जिसकी शूटिंग करीब 23 साल पहली की जा रही थी।
इस फिल्म में उनके साथ सुनील शेट्टी नजर आने वाले थे, लेकिन यह फिल्म कभी पूरी ही नहीं हो पाई।
#2
दस
मुकुल आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सुपरस्टार संजय दत्त और सलमान खान को मुख्य किरदार में देखा जाने वाला था।
इस फिल्म की शूटिंग 1997 में शुरु की गई थी।
फिल्म में रवीना टंडन को भी अहम भूमिका अदा करते हुए देखा जाने वाला था। यह मौका था जब रवीना पर्दे पर खलनायिका के तौर पर दिखाई देने वाली थीं।
हालांकि, आधी शूटिंग में ही फिल्म के डायरेक्टर मुकुल का हार्ट अटैक से निधन हो गया।
#3
टाइम मशीन
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के अभिनय से सजी इस फिल्म को इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों के साथ बनाया जा रहा था।
वर्ष 1992 में फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर कर रहे थे। इसमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, रेखा और रवीना टंडन को भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए देखा जाने वाला था।
कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो ही चुकी थी, लेकिन तभी कुछ वजहों से डायरेक्टर शेखर कपूर ने ही इसे छोड़ दिया।
#4
शूबाइट
महानायक अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे थे। इसका प्रस्ताव 2007 में अमिताभ को दिया गया था।
उस समय इसका नाम 'जॉनी वॉकर' रखा गया था। हालांकि, बाद में इसका टाइटल बदलकर 'शूबाइट' कर दिया गया।
फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ को नासिक और शिमला में बढ़ी हुए बाल और दाढ़ी के साथ अजीब लुक में सड़कों पर घूमते देखा गया।
बाद में कॉपीराइट जैसी कई परेशानियों के कारण फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई।
#5
केमिस्ट्री
वर्ष 2011 में फिल्म केमिस्ट्री का निर्देशन साई कबीर द्वारा किया जा रहा था। जो 2014 में आई कंगना रनौत की फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।
इस फिल्म में सोहा अली खान और श्रेयस तलपड़े को मुख्य किरदारों में देखा जाने वाला था।
बता दें कि श्रेयस इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे थे।
फिल्म की शूटिंग शुरु हुई, लेकिन कई परेशानी के कारण यह भी कभी रिलीज नहीं हो पाई।