'धक धक' में बाइकर बनीं दीया मिर्जा, ऐसी थीं उनकी पिछली 5 फिल्में
अभिनेत्री दीया मिर्जा इन दिनों अपनी फिल्म 'धक धक' के लिए चर्चा में है। फिल्म 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में दीया ने एक मुस्लिम गृहणी का किरदार निभाया है, जो एक दिन कुछ लड़कियों के साथ बाइक ट्रिप पर निकल पड़ती है। बीते कुछ सालों से पर्दे पर दीया की उपस्थिति कम ही देखने को मिली है। आइए, नजर डालते हैं 'धक धक' से पहले उनकी पिछली 5 फिल्मों पर।
भीड़
अनुभव सिन्हा की 'भीड़' इसी साल मार्च में आई थी। यह फिल्म 2020 में कोरोना महामारी के मद्देनजर देशभर में लगे लॉकडाउन पर आधारित है। फिल्म में लॉकडाउन से मजदूरों की जिंदगी में मची तबाही को दिखाया गया था। 'भीड़' में दीया ने एक उच्च मध्यमवर्गीय महिला का किरदार निभाया था, जो लॉकडाउन में अपनी बेटी को हॉस्टल से घर लाने के लिए निकलती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
थप्पड़
2020 में आई 'थप्पड़' एक महिला के स्वाभिमान और अस्तित्व की कहानी है। फिल्म में तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में अमृता (तापसी) को उसका पति सबके सामने थप्पड़ जड़ देता है, जिसके बाद वह अपने लिए लड़ने का फैसला करती है। फिल्म में दीया ने तापसी के पीड़ोसी का किरदार निभाया था, जो अमृता से बिल्कुल उलट आर्थिक रूप से स्वतंत्र और सिंगल मदर है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
संजू
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' 2018 में आई थी। यह अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक है, जिसमें रणबीर कपूर ने संजय का किरदार निभाया है। फिल्म में संजय की जिंदगी के अलग-अलग दौर को दिखाया गया था। दीया ने इस फिल्म में संजय की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका स्क्रीन स्पेस छोटा लेकिन काफी अहम था। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
सलाम मुंबई
दीया की फिल्म 'सलाम मुंबई' 2016 में आई थी। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें दीया के साथ मोहम्मद रजा गोलजार नजर आए थे। यह एक भारतीय-ईरानी फिल्म थी, जिसमें दीया ने एक मेडिकल छात्रा का किरदार निभाया था। अपनी जिंदगी से परेशान होकर वह आत्महत्या का प्रयास करती है, लेकिन उसे उसकी कक्षा में पढ़ने वाला एक ईरानी छात्र बचा लेता है। हालांकि, यह फिल्म भारतीय दर्शकों के लिए OTT पर मौजूद नहीं है।
लव ब्रेकअप्स जिंदगी
साहिल सांघा की फिल्म 'लव ब्रेकअप्स जिंदगी' 2011 में आई थी। फिल्म में दीया जायद खान के साथ नजर आई थीं। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक शादी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें शामिल होकर कुछ दोस्तों और एक जोड़े की जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर देखी जा सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
दीया मिर्जा ने 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह आर माधवन की भी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया और दोनों ही कलाकारों का खास प्रशंसकवर्ग बन गया।