अल्लू अर्जुन से प्रभास तक, साउथ के इन सितारों की फिल्मों ने हिंदी में किया कमाल
जब से अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज हुई है, यह बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। 'पुष्पा 2: द रूल' देश से विदेश और तेलुगू से हिंदी समेत सभी भाषाओं में धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने हिंदी पट्टी में महज 13 दिन में 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। बहरहाल, आइए जानें साउथ के उन सितारों के बारे में, जिन्होंने हिंदी भाषा में भी खूब कमाई की।
अल्लू अर्जुन ('पुष्पा' और 'पुष्पा 2')
'पुष्पा 2' को हिंदी भाषा में सबसे बड़ी ओपनिंग मिली थी और इस मामले में इसने शाहरुख खान की 'जवान' तक को पीछे छोड़ दिया। इस फिल्म को सफल बनाने में हिंदीभाषी दर्शकों ने बड़ा याेगदान दिया है। इसका हिंदी वर्जन अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है। अल्लू की फिल्म 'पुष्पा' ने भी हिंदी पट्टी में बड़ी जल्दी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। इस फिल्म को भी हिंदी दर्शकों से खूब प्यार मिला था।
प्रभास ('बाहुबली' ,'बाहुबली 2' और 'कल्कि 2898 AD')
प्रभास इस साल फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आए। उनकी इस फिल्म ने भी हिंदी पट्टी में खूब पैसे पीटे। पहले दिन से ही इस फिल्म का हिंदी में जलवा कायम रहा। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 227 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर इससे पहले आई प्रभास की फिल्म 'बाहुबली: 2 द कंक्लूजन' के हिंदी वर्जन ने 511 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उनकी फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' ने हिंदी पट्टी में 120 करोड़ रुपये छापे थे।
यश (KGF: चैप्टर 2)
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF: चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। फिल्म ने अलग-अलग भाषाओं में जबरदस्त कमाई की थी। हिंदी दर्शकों ने भी इस फिल्म की कहानी और इसके 'रॉक भाई' (यश) पर खूब प्यार बरसाया था। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 401.80 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने यश को देशभर में मशहूर कर दिया था। अब इस फिल्म के तीसरे भाग की तैयारी चल रही है।
रामचरण और जूनियर एनटीआर (RRR)
साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'RRR' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे। फिल्म की कहानी से लेकर इसके किरदार तक दर्शकों को बेहद पसंद आए थे। यही नहीं, फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' भी दुनियाभर में छा गया था। इसने ऑस्कर तक अपने नाम किया था। 'RRR' के हिंदी वर्जन ने 261.83 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था।