Page Loader
रातों-रात स्टार बनी ये अभिनेत्रियां आज हो चुकी हैं इंडस्ट्री से गायब

रातों-रात स्टार बनी ये अभिनेत्रियां आज हो चुकी हैं इंडस्ट्री से गायब

Mar 22, 2020
05:00 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में एंट्री कर पाना जितना मुश्किल है, उतना ही कठिन यहां टिकना भी है। इंडस्ट्री में हर दिन कई नए चेहरें आते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि सभी लंबा वक्त यहां बिता पाए। आज हम कुछ ऐसी ही खूबसूरत अदाकाराओं की बात कर रहे हैं जो बॉलीवुड में एंट्री करते ही दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्री बन गई, लेकिन जल्द ही लोग उन्हें भूलने भी लगे। तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो अदाकाराएं।

हमशक्ल

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल बनकर आई थी ये अभिनेत्री

स्नेहा उलाल:- सलमान खान के साथ 2005 में आई फिल्म 'लक्की: नो टाइम फॉर लव' से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाली स्नेहा इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही सुर्खियों में आ गई थीं। उन्हें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहा जाता था। हालांकि, उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद भी उन्हें कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में देखा गया, लेकिन वह सफलता हासिल नहीं कर पाईं।

दीवानगी

इनका नशा भी ज्यादा वक्त तक नहीं रहा लोगों पर सवार

डायना पेंटी:- 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री डायना ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्हें 'हैप्पी भाग जाएगी', 'लखनऊ सेंट्रल' और 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' जैसी फिल्मों में भी देखा गया। हालांकि, उनकी कोई फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। वह जितनी तेजी से लोगों की नजरों में आईं उतनी ही तेजी से वह इंडस्ट्री से नदारद भी हो गईं।

स्टाइल

इनकी हर अदा पर फिदा हुए दर्शक

नरगिस फाखरी:- इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं नरगिस की अदाओं ने पलभर में लोगों को अपना दीवाना बना लिया। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनकी केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद वह 'मैं तेरा हीरो', 'मद्रास कैफे', 'ढिशूम', 'हाउसफुल 3', 'बैंजो', 'अजहर' और 'अमावस' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही, लेकिन उनका पहले वाला जादू फिर से दर्शकों पर नहीं चल पाया।

सफलता

सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी इन्होंने इंडस्ट्री को किया अलविदा

भाग्यश्री:- सलमान खान की इस हीरोइन की डेब्यू फिल्म 'मैंने प्यार किया' को कोई नहीं भूल सकता। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में दर्शकों के बीच खूब प्यार बटोरा। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स मिले, लेकिन भाग्यश्री ने पहली ही फिल्म के बाद बिजनेसमैन हिमालय दसानी से शादी करने का फैसला कर लिया और फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं। हालांकि, बाद में वह साउथ की फिल्मों का हिस्सा बनी, लेकिन उन्हें पहले जैसी सफलता नहीं मिल पाई।

मासूमियत

अपनी मासूमियत से बनाया था हर किसी को दिवाना

अमीषा पटेल:- 2000 में आई फिल्म 'कहो न प्यार है' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली अमीषा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और मासूम सूरत से रातों-रात हजारों लोगों को अपना फैन बना लिया। इसके बाद उन्होंने 'गदर' में भी अपना जादू चलाया, लेकिन जल्दी ही वह गायब होने लगीं। उनकी अगली कोई भी फिल्म कमाल नहीं कर पाई। ऐसे में अब कई लोगों को तो अमीषा का नाम भी याद नहीं है।