
नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये 5 बेहतरीन फिल्में, जरूर देखें
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपने दम पर दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है।
वह एक बेहद मंझे हुए अभिनेता हैं। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म 'सरफरोश' में एक छोटी सी भूमिका से की थी।
आज यानी 19 मई को नवाज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए इस मौके पर नवाज की उन 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानें, जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
#1
'मंटो'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद नवाज की 'मंटो' बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी, तो जरूर देख लें।
इसमें जिस तरह से नवाज ने मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार निभाया, वह काबिले तारीफ है।
यह फिल्म 21 सितंबर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी।
नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 3.70 करोड़ रुपये कमाए।
#2
'रात अकेली है'
साल 2020 में आई फिल्म 'रात अकेली है' में नवाज ने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। इसमें राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव और तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
जतिल यादव के रूप में नवाज का अभिनय काबिल-ए-तारीफ ही नहीं, बल्कि यादगार भी है। इसका निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है।
यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और अगर आपने इसे अब तक नहीं देखा है, तो जरूर देख लें।
#3
'ठाकरे'
नवाज की फिल्म 'ठाकरे' 25 जनवरी, 2019 को रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर 50.30 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
इस फिल्म में नवाज ने दिवंगत शिवसेना संस्थापक बाल साहेब ठाकरे का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था।
'ठाकरे' का निर्देशन अभिजीत पनसे ने किया था। इस फिल्म में नवाज के साथ अमृता राव ने भी काम किया है।
नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस फिल्म को देखना एक बेहतरीन अनुभव है।
#4
'सीरियस मेन'
सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'सीरियस मेन' को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में नवाज ने एक दलित पिता की भूमिका निभाई थी। अगर यह फिल्म अब तक आपकी नजरों से छूट गई है, तो इसे नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें।
इसमें इंदिरा तिवारी, नासिर, अक्षत दास, संजय नार्वेकर, श्वेता बसु प्रसाद और योगेश यादव जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
#5
'हरामखोर'
फिल्म 'हरामखोर' में नवाज के साथ अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी नजर आई थीं। इस फिल्म की कहानी मध्य प्रदेश के छोटे से गांव पर आधारित है, जहां अध्यापक श्याम टेकचंद (नवाज) बच्चों को गणित पढ़ाता है।
यह फिल्म 13 जनवरी, 2017 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 1.34 करोड़ रुपये कमाए। श्लोक शर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था।
यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और अगर आपने नहीं देखी तो देख लें।