शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज तारीख में होगा बदलाव- रिपोर्ट
'पठान' की सफलता के बाद शाहरुख खान मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'जवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानाकारी सामने आ रही है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म 'जवान' की रिलीज तारीख में कुछ बदलाव हो सकता है। शाहरुख और निर्देशक एटली फिल्म की रिलीज तारीख पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 2 जून नहीं, बल्कि अक्टूबर में रिलीज होगी।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
एक करीबी सूत्र ने कहा, "जवान की शूटिंग जारी है और निर्माता फिल्म जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं। अगर 2 जून नहीं, तो जवान अक्टूबर में रिलीज होगी। शाहरुख और एटली कुछ हफ्तों में मिलेंगे और फिल्म की प्रगति को देखने के लिए अंतिम रिलीज योजना पर फैसला करेंगे।" हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, योगी बाबू और सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में हैं।