अभी 'कांतारा' के सीक्वल को लेकर कोई योजना नहीं- निर्देशक ऋषभ शेट्टी
ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म के सीक्वल को लेकर खबरें आती रहती हैं। अब निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने ऐसी खबरों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि अभी मेकर्स ने 'कांतारा' के सीक्वल को लेकर कोई योजना नहीं बनाई है। 'कांतारा 2' के बनने की खबरों को हवा तब मिली, जब ऋषभ और उनकी पत्नी का मैंगलोर में भूत कोला उत्सव में भाग लेने का एक वीडियो वायरल हुआ।
ऐसी कोई योजना बनेगी, तो हम इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे- ऋषभ
ईटाइम्स के अनुसार, ऋषभ ने कहा, "अभी तक हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है। अगर 'कांतारा 2' की ऐसी कोई योजना बनेगी, तो हम इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।" उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक समारोह में शामिल हुए थे। इस समारोह का वीडियो वायरल होने के बाद फिल्म के सीक्वल को लेकर खबरें फैल गईं। बता दें कि 'कांतारा' ने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये से अधिक बटोर लिए हैं।