जुलाई में फिर से खोले जा सकते हैं सिनेमाघर, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने दिया आश्वासन
लॉकडाउन के कारण सभी उद्योगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। हालांकि अब 'अनलॉक 1' शुरु हो चुका है। जिसमें सरकार ने कई चीजों पर लोगों को राहत दी है। इस समय फिल्म इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से कुछ दिशा-निर्देशों के साथ फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरु करने के आदेश दिए जा चुके हैं। जबकि मल्टीप्लेक्स के मालिक अब भी मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं।
'अनलॉक 1' में भी नहीं मिली कोई राहत
19 मार्च से सभी सिनेमाघर बंद हैं और तब से इन्हें दोबारा खोलने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद से ज्यादातर मल्टीप्लेक्स के मालिकों के लिए कर्मचारियों की सैलरी दे पाना भी मुश्किल होता जा रहा है। 'अनलॉक 1' भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली, लेकिन अब मल्टीप्लेक्स के मालिकों में एक उम्मीद जागी है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कुछ प्रदर्शकों के साथ एक मीटिंग की है।
गृह मंत्रालय से किया जाएगा आग्रह
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस दौरान मंत्री ने प्रदर्शकों की समस्या को धैर्य से सुना और उनके बताया कि वह भी उनकी परेशानी समझते हैं। इसके बाद उन्होंने सभी प्रदर्शकों को आश्वासन दिया कि वह गृह मंत्रालय (MHA) से आग्रह करेंगे कि सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स को जुलाई से खोलने की अनुमति दे दी जाए। हालांकि, उन्होंने सभी प्रदर्शकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि इस दौरान सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा खास ध्यान
एक सूत्र ने वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि प्रदर्शकों से खासतौर पर सिनेमाघरों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। वहीं मालिकों ने भी सभी दिशा-निर्देशों को सख्ती से निभाने का वादा भी किया है।
17 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'टेनेट'
दावा किया जा रहा है दुनियाभर के 90 फीसदी सिनेमाघर जुलाई से ही खोले जा सकते हैं। यहां तक कि क्रिस्टोफर नोलन ने अपनी इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'टेनेट' को भी 17 जुलाई को रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि, कुछ दिन पहले ही रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर में रिलीज डेट नहीं बताई गई थी। वॉर्नर ब्रदर्स इस फिल्म को 17 जुलाई को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज करने की उम्मीद कर रहे हैं।
सिनेमाघर बंद होने से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं फिल्में
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कई मेकर्स ने लॉकडाउन में सिनेमाघर बंद होने के कारण हुए नुकसान की वजह से अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने का फैसला किया है। बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 'गुलाबो सिताबो' और 'शकुंतला देवी' भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। इस कारण मल्टीप्लेक्स मालिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि मेकर्स को हालात सामान्य होने का इंतजार करना चाहिए। उनकी मेहनत सिर्फ सिनेमाघरों में ही दिखाई देती है।