लॉस एंजिल्स में हुआ 'द वैक्सीन वॉर' का प्रीमियर, लोगों ने फिल्म को बताया बेहतरीन
पिछले साल 'द कश्मीर फाइल्स' को लिए चर्चा में रहे निर्देशक विवेक अग्निहोत्री मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर चर्चा में है। बीते दिन (22 अगस्त) फिल्म का प्रीमियर अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हुआ और दर्शकों ने 'द वैक्सीन वॉर' को बेहतरीन और अद्भुद फिल्म बताया है। विवेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दर्शक फिल्म की समीक्षा करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म में दिखेगा कोरोना वॉरियर्स का संघर्ष
विवेक ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'द वैक्सीन वॉर ए ट्रू स्टोरी वास्तव में लोगों की फिल्म है। लॉस एंजिल्स, USA से दर्शकों की प्रतिक्रियाएं देखें।' 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म में कोरोना महामारी के दौरान भारत की स्वदेशी वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया और देशभर में चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान को दिखाया जाएगा।