द अंडरबग: साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है ऋचा चड्ढा-अली फजल की कंपनी की दूसरी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी होम प्रोडक्शन पुशिंग बटन स्टूडियोज की दूसरी फिल्म की घोषणा की है।
'द अंडरबग' नाम की यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।
इससे पहले अली और ऋचा ने अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की घोषणा की थी।
'द अंडरबग' को लेकर अली और ऋचा दोनों काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म को लॉस एंजिलिस के स्लैमडांस फिल्म फेस्टिवल में बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है।
फिल्म
कोरोना के दौरान हुई थी फिल्म की शूटिंग
'द अंडरबग' का निर्देशन सुजात सौदागर ने किया है।
यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर दो किरदारों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो महाराष्ट्र के लोनावला में एक बंद पड़े घर में शरण लेते हैं।
फिल्म में अली फजल और हुसैन दलाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
स्लैमडांस फिल्म फेस्टिवल में वैश्विक दर्शकों ने फिल्म को खूब सराहा। इसे क्रिटिक्स की भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग 2020 में कोरोनाकाल के दौरान हुई थी।
बयान
यह हमारे लिए गौरव का पल- ऋचा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋचा ने कहा, "फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। निर्माता के तौर पर हम इसे देखने के लिए वहां मौजूद थे। यह हमारे लिए गौरव का पल था। हमें खुशी है कि इसने इतने बड़े वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया है। यह सिनेमा के लिए एक अच्छा समय है क्योंकि भारतीय फिल्में वैश्विक दर्शकों के बीच व्यापक रूप से पहुंच रही हैं। इस तरह की फिल्में पेचीदा होती हैं।"
बयान
हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है- अली
अली फजल ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग में मिली प्रतिक्रिया पर अपना उत्साह जाहिर किया।
रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा,"मैं फिल्म का निर्माता ही नहीं बल्कि अभिनेता भी हूं, इसलिए इससे ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़ा हूं।इस तरह की प्रतिक्रिया देखकर काफी अच्छा लगता है। यह फिल्म बहुत तनावपूर्ण परिस्थितियों में बनी थी। यह पहली स्क्रीनिंग थी इसलिए फिल्म की अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी थीं। इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है जिससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।"
आगामी फिल्म
प्रशंसकों को है 'फुकरे 3' का इंतजार
ऋचा चड्ढा की आगामी फिल्म की बात करें तो उनकी 'फुकरे 3' की रिलीज डेट की हाल ही में घोषणा हुई थी। यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
हालांकि, 'फुकरे' और 'फुकरे 2' में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद 'फुकरे 3' में अली फजल नजर नहीं आएंगे। फिल्म के प्रशंसक इस बात से निराश हैं।