
'द साबरमती रिपोर्ट': विक्रांत मैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, साझा की तस्वीर
क्या है खबर?
अभिनेता विक्रांत मैसी मौजूदा वक्त में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं।
उनकी यह फिल्म बीते 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और यह बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है।
अब इस बीच विक्रांत ने हाल ही में लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
योगी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर विक्रांत के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर साझा की है, जो खूब वायरल हो रही है।
पोस्ट
एकता कपूर ने जताया योगी का आभार
योगी ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता श्री विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की।'
निर्माता एकता कपूर ने इस तस्वीर रि-शेयर करते हुए लिखा, 'विक्रांत को माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मिलने का अवसर मिलना हमारे लिए सम्मान की बात है। उनकी सराहना ने 'द साबरमती रिपोर्ट' की पूरी टीम को प्रेरित किया है। हम इसके लिए अत्यंत आभारी हैं।'
इस फिल्म ने अब तक 7.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
विक्रांत को माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मिलने का अवसर मिलना हमारे लिए सम्मान की बात है। उनकी सराहना ने #TheSabarmatiReport की पूरी टीम को प्रेरित किया है। हम इसके लिए अत्यंत आभारी हैं। 🤍 https://t.co/wCrc06TCKt
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) November 19, 2024