
वेब सीरीज 'द लीजेंड ऑफ हनुमान 4' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
जीवन जे कांग और नवीन जॉन की वेब सीरीज 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के तीनों सीजन को लोगों का बेशुमार प्यार मिला है।
अब दर्शक इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। निर्माताओं ने पिछले महीने 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के चौथे सीजन का ऐलान किया था।
अब 'द लीजेंड ऑफ हनुमान 4' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें हनुमान और कुंभकर्ण के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है।
हॉटस्टार
जानिए कब रिलीज होगी सीरीज
'द लीडेंज ऑफ हनुमान' का प्रीमियर डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा। इस सीरीज को आप 5 जून, 2024 से हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषाओं में देख सकते हैं।
निर्माताओं ने लिखा, 'युद्ध के मैदान में जाग उठा है कुंभकरण, देखिये पवनपुत्र हनुमान की कहानी।'
'द लीजेंड ऑफ हनुमान' का पहला सीजन 29 जनवरी, 2021 में रिलीज हुआ था। इसका दूसरा भाग 27 जुलाई, 2021 में आया था।
इसका तीसरा सीजन 12 जनवरी, 2024 में रिलीज हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Yudh ke maidan mein jaag utha hai Kumbkaran, dekhiye Pavanputra hanuman ki kahani ka agla charan.#HotstarSpecials #TheLegendOfHanuman Season 4 starts streaming on June 5.#TheLegendOfHanumanOnHotstar pic.twitter.com/rPUq6gfKF9
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) May 24, 2024