'द केरल स्टोरी': इन महिला केंद्रित फिल्मों ने भी किया था 100 करोड़ का आंकड़ा पार
क्या है खबर?
महिला केंद्रित फिल्म 'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। यह 9वें दिन में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। महज 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई बॉलीवुड से लेकर दर्शकों तक को चौंका रही है।
100 करोड़ रुपये कमाकर फिल्म ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
आइए जानते हैं उन महिला प्रधान फिल्मों के बारे में, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की।
#1
'गंगूबाई काठियावाड़ी'
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई।
इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी इसी फिल्म का जलवा रहा। सबसे ज्यादा 10 पुरस्कार इसकी झोली में गए।
मुंबई की मशहूर माफिया क्वीन गंगूबाई का जीवन आलिया ने बड़ी शिद्दत से पर्दे पर उतारा।
100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 209 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#2
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना रनौत ने अपने अभिनय से सबको अपना मुरीद बना दिया।
एक बिंदास, हरफनमौला, नौटंकीबाज, खिलाड़ी और अपनी शर्तों पर जीने वाली लड़की का किरदार कंगना ने इतने दिल से निभाया कि इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार तक से नवाजा गया।
फिल्म में वह 'तनु' और 'दत्तो' यानी डबल रोल में थीं।
39 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 255 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म MX प्लेयर पर है।
#3
'नीरजा'
इस फिल्म में सोनम कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अदम्य साहस और जज्बे की इस कहानी की न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी खूब तारीफ की।
1986 में एक विमान अपहरण की घटना में नीरजा भनोट ने अपनी जान पर खेलकर यात्रियों की जान बचाई थी।
उनके इसी साहसिक कारनामे को 'नीरजा' में दिखाया गया था।
20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 135 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है।
#4
'स्त्री'
इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था। जबरदस्त ड्रामा, कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म ने लगभग 180 करोड़ रुपये की कमाई थी। फिल्म का बजट 14 करोड़ रुपये था।
इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी दमदार लगे थे।
अगर आप कुछ लीक से हटकर या मजेदार देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स और डिज्नी+हॉटस्टार पर 'स्त्री' देख सकते हैं।
#5
'राजी'
इस एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म के जरिए एक बार फिर से आलिया भट्ट ने साबित कर दिया कि उन्हें बेहतरीन अदाकारा क्यों कहा जाता है।
उन्होंने एक रॉ एजेंट का किरदार बखूबी पर्दे पर उतारा था।
इस फिल्म में विक्की कौशल और जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में थे।
35 से 40 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 197 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। आप अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देख सकते हैं।